कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो
ओटावा: कनाडाई सरकार ने विदेशी छात्रों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है। इसमें खासकर भारतीय छात्रों को दिक्कत होगी। दरअसल, कनाडा ने अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों के लिए अध्ययन परमिट में कटौती करने का ऐलान किया है जिससे बहुत से भारतीय नागरिकों के प्रभावित होने की आशंका है।
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने बुधवार देर रात एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि हम इस साल 35 फीसदी कम अंतरराष्ट्रीय छात्र परमिट जारी कर रहे हैं तथा अगले साल इसमें 10 फीसदी और कमी की जाएगी।
ये भी पढ़ें:-पाकिस्तानी रक्षा मंत्री का कश्मीर को लेकर भड़काऊ बयान, कहा- आर्टिकल 370 पर कांग्रेस-NC और पाकिस्तान एक साथ
ट्रूडो ने कहा कि आव्रजन हमारी अर्थव्यवस्था के लिए फायदेमंद है, लेकिन जब खराब तत्व व्यवस्था का दुरुपयोग करते हैं और छात्रों का फायदा उठाते हैं, तो हम कार्रवाई करते हैं। यह कदम तब उठाया गया है जब कनाडा सरकार अस्थायी निवासियों की संख्या कम करने पर विचार कर रही है।
एक्स पर ट्रूडो का पोस्ट
We’re granting 35% fewer international student permits this year. And next year, that number’s going down by another 10%.
Immigration is an advantage for our economy — but when bad actors abuse the system and take advantage of students, we crack down.
— Justin Trudeau (@JustinTrudeau) September 18, 2024
भारतीय छात्रों को क्यों होगी परेशानी
कनाडा भारतीय विद्यार्थियों के लिए सबसे पसंदीदा गंतव्यों में से एक है। ट्रूडो की घोषणा से कनाडा में पढ़ने की इच्छा रखने वाले कई भारतीय छात्रों पर असर पड़ने की संभावना है।
ये भी पढ़ें:-हिजबुल्लाह सांसद के बेटे के जनाजे के समय धमाका, पेजर और वॉकी टॉकी में हुए धमाकों में 42 लोगों की मौत
ओटावा में भारतीय उच्चायोग की वेबसाइट के मुताबिक, शिक्षा भारत और कनाडा के बीच पारस्परिक हित का एक प्रमुख क्षेत्र है। भारत विदेशी छात्रों का सबसे बड़ा स्रोत है और अनुमानित तौर पर 4,27,000 भारतीय विद्यार्थी कनाडा में पढ़ रहे हैं।