भारत के 2 दिवसीय यात्रा पर पहुंचे ब्रिटिश PM कीर स्टार्मर, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
India Britain relations: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात से पहले भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई पहुंचे। लंदन से एक व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल के साथ आए स्टार्मर का स्वागत छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर महाराष्ट्र के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने किया।
बृहस्पतिवार को पीएम मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केन स्टार्मर मुंबई में मिलेंगे, ताकि भारत-ब्रिटेन रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत किया जा सके। इस दौरान दोनों नेता सीईओ मंच और ‘ग्लोबल फिनटेक फेस्ट’ के छठे संस्करण में हिस्सा लेंगे। उनकी बैठक में व्यापार और निवेश, प्रौद्योगिकी और नवाचार, रक्षा, जलवायु और ऊर्जा, स्वास्थ्य, शिक्षा और लोगों के बीच आपसी संबंध जैसे क्षेत्रों में भारत-ब्रिटेन साझेदारी के ‘विजन 2035’ के तहत की गई प्रगति की समीक्षा की जाएगी।
भारत-ब्रिटेन के बीच व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौते (FTA) से उत्पन्न अवसरों पर दोनों नेता व्यवसायों और उद्योग जगत के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा करेंगे। यह समझौता भारत-ब्रिटेन के भविष्य की आर्थिक साझेदारी का एक महत्वपूर्ण आधार माना जाता है। इसके अलावा, वे क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के मुद्दों पर भी अपने विचार साझा करेंगे। दोनों नेता उद्योग विशेषज्ञों, नीति निर्माताओं और नवोन्मेषकों (innovators) के साथ बातचीत का भी आयोजन करेंगे।
VIDEO | The United Kingdom Prime Minister Keir Starmer (@Keir_Starmer) receives a warm welcome from Maharashtra Governor Acharya Dev Vrat, CM Devendra Fadnavis, and Deputy CMs Eknath Shinde and Ajit Pawar as he arrives in Mumbai ahead of his meeting with PM Narendra Modi in… pic.twitter.com/cczK5eMFcN — Press Trust of India (@PTI_News) October 8, 2025
ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर का यह भारत दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब दोनों देश जुलाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ब्रिटेन दौरे के दौरान हुए व्यापार समझौते को आगे बढ़ा रहे हैं। वैश्विक स्तर पर, विशेष रूप से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ दबावों के बीच, भारत और ब्रिटेन अपने व्यापारिक और भू-राजनीतिक रिश्तों को नई दिशा देने की कोशिश कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें:- ‘आतंक का जन्मदाता’ अब खुद खौफ में… TTP-BLA के नाम से कांप रही सरकार, मुनीर की भी उड़ी नींद
बुधवार को ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर का कार्यक्रम काफी व्यस्त रहेगा। वे पहले कूपरेज ग्राउंड में फुटबॉल इवेंट में भाग लेंगे, फिर यश राज स्टूडियो का दौरा करेंगे और इसके बाद प्रमुख उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे। शाम को उनकी भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ महत्वपूर्ण बैठक भी होगी। वहीं, गुरुवार को स्टार्मर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उच्च-स्तरीय राजनयिक चर्चा करेंगे। इसके अलावा वे ग्लोबल फिनटेक फेस्ट और CEO फोरम में भी भाषण देंगे।