ट्रक से चोरी करते चोर (सोर्स: सोशल मीडिया)
Solapur-Dhule Highway Viral Video: महाराष्ट्र के सोलापुर-धुले हाईवे पर दिनदहाड़े डकैती का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। चोरों ने चलते ट्रक पर चढ़कर सामान लूट लिया। रत्नापुर गांव के पास दिनदहाड़े एक ट्रक से फिल्मी अंदाज़ में चोरी की गई। यह पूरी वारदात कैमरे में कैद हो गई और देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
इस वीडियो में चोराें की हरकत देख हर कोई हैरान है। लोगों सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। किसी को इसे देख बॉलीवुड की गुंडे फिल्म की याद आ रही है। तो चोरों के हौसलों की दाद दे रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ दिख रहा है कि लूटेरे गैंग के कुछ सदस्य चलते ट्रक पर चढ़ते हैं और फिर ट्रक पर लगे त्रिपाल को फाड़कर उसमें से सामान निकालते हैं। ट्रक के पीछे दो बाइक पर इस के कुछ सदस्य चल रहे होते हैं। ट्रक पर बैठे चाेर चोरी किया गया माल पीछे से आ रहे बाइक सवारों को थमा दिया जाता है।
धुले-सोलापुर हाईवे पर फिल्मी अंदाज में डकैती, ट्रक पर चढ़कर लूटपाट..#maharashtranews #Solapurdhule #viral pic.twitter.com/VV1EqyFpJa
— NavBharat Live (@TheNavbharatliv) September 11, 2025
यह पूरी घटना किसी ने अपने कैमरे में कैद कर ली। जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, धाराशिव पुलिस की लोकल क्राइम ब्रांच हरकत में आई। वीडियों के आधार पर गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि चोरी हुआ सामान क्या था। लेकिन इस तरह की कई शिकायतें पहले भी दर्ज हो चुकी हैं। माना जा रहा है कि पूछताछ में और बड़े खुलासे हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें:- उपराष्ट्रपति चुनाव में खड़गे ने किया टोटका? वायरल हुआ वोटिंग से पहले का VIDEO, देखकर नहीं होगा यकीन
इसी तरह के मामले राज्य के येर्मला इलाके में भी सामने आए हैं, जहां रात के वक्त ट्रक चालकों को रोककर उनसे मारपीट और लूटपाट की जा रही है।
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले भी कई बार चलती ट्रेन से कोयला चोरी के मामले सामने आ चुके हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले एनटीपीसी फरक्का-ललमटिया एमजीआर रेलवे लाइन पर ललमटिया से कोयला लोड कर फरक्का आने के क्रम में 13-15 साल के तीन नाबालिग लड़के कोयला चोरी करने के समान कमर में बांध कर चलती ट्रेन में चढ़कर फिल्मी अंदाज में स्टंट करने का एक वीडियो वायरल हुआ था।