टाटा मुंबई मैराथन के शुभारंभ कार्यक्रम में पहुंचीं अमृता फडणवीस (सोर्स: वीडियो)
मुंबई: मुंबई में टाटा मुंबई मैराथन 2025 की शुरुआत हुई। इसमें हर उम्र के मुंबईकर और देश-विदेश से आए लोगों ने दौड़ लगाई। वहीं इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस मौजूद रहीं। अमृता फडणवीस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी तस्वीरों का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियों में वे टाटा मैराथन 2025 की खास मेहमान के तौर पर नजर आ रही हैं।
अमृता फडणवीस ने कार्यक्रम में राज्य के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ एनसीपी नेता छगन भुजबल से भी मुलाकात की। अमृता पहले से ही सामाजिक कार्यों और कार्यक्रमों में हिस्सा लेती रही हैं। इस बार जब मुंबई में टाटा मैराथन की 20वीं कड़ी का आयोजन हुआ तो मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में हिस्सा लेने के लिए दावोस गए हुए थे।
अमृता फडणवीस ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि “TataMumMarathon में बहुप्रतीक्षित ‘ड्रीम रन’ को हरी झंडी दिखाई… 20 वर्षों से अधिक समय से इस खेल आयोजन ने लोगों को एकजुट किया है, समाज के लिए कुछ करने का अवसर दिया है, भाईचारे के बंधन को बढ़ाने में मदद की है और दौड़ को एक खेल के रूप में लोकप्रिय बनाया है…!
Flagged off the most anticipated ‘Dream Run’ at the @TataMumMarathon …
Over 20 years, this sporting event has unified people , given an opportunity to do something for the society , helped to increase bonds of brotherhood & has popularised running as a sport …. ! pic.twitter.com/gUe0wiExYW— AMRUTA FADNAVIS (@fadnavis_amruta) January 21, 2025
इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं अमृता फडणवीस द्वारा पोस्ट किए गए वाीडियो पर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे है। किसी ने उनके काम और लूक्स की तारीख की तो किसी ने आलोचना की।
अमृत फडणवीस की पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा कि “मैम आप बहुत सुंदर लग रही हैं!” वहीं एक अन्य यूजर ने म्यूजिक एल्बम बनाने की मांग करते हुए लिखा कि “मैम कृपया एक संगीत एल्बम बनाइये। आप ग्लैमर और कला के लिए पैदा हुई हैं राजनीति के लिए नहीं।
ऐसी ही अन्य रोचक वायरल ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बता दें कि कभी न रुकने वाले शहर मुंबई शहर में रविवार यानी 21 जनवरी को टाटा मुंबई मैराथन 2025 का आयोजन शुभारंभ हुआ। इस मैराथन में मुंबई के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मैराथन के बाद रविवार शाम को वानखेड़े स्टेडियम में समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें तमाम दिग्गज हस्तियां जुटी थीं।