Shillong New Year Viral Video Respect Safety Tourist
न्यू ईयर पर शिलॉन्ग से वायरल हुआ सम्मान और सुरक्षा का वीडियो, सोशल मीडिया पर जीत रहा दिल
Shillong Viral Video : शिलॉन्ग से सामने आए एक वायरल वीडियो में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान लोगों का शांत, सम्मानजनक और जिम्मेदार व्यवहार सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ बटोर रहा है।
Respectful Crowd Video : सोशल मीडिया पर अक्सर त्योहारों और पब्लिक सेलिब्रेशन के दौरान अव्यवस्था, बदतमीजी और हंगामे से जुड़े वीडियो वायरल होते रहते हैं। लेकिन इस बार मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग से सामने आया एक वीडियो ठीक इसका उल्टा नजारा दिखा रहा है।
यह छोटा-सा वीडियो न्यू ईयर सेलिब्रेशन का है, जिसे इंस्टाग्राम यूजर @chaba_lapang ने “Happy New Year” कैप्शन के साथ शेयर किया था। देखते ही देखते यह क्लिप अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गई और लोगों का ध्यान अपने शांत और सकारात्मक संदेश की वजह से खींच लिया।
वीडियो में एक महिला पर्यटक म्यूजिक पर नाचती हुई नजर आती है। माहौल पूरी तरह उत्सव का है, लेकिन सबसे खास बात लोगों का व्यवहार है। आसपास मौजूद स्थानीय लोग पुरुष और महिलाएं उसके चारों ओर भीड़ नहीं लगाते।
वे एक सुरक्षित दूरी बनाए रखते हुए एक तरह का घेरा बनाते हैं, जिससे महिला बिना किसी डर या असहजता के जश्न का आनंद ले सके। यह दृश्य न सिर्फ सम्मान और समझदारी को दिखाता है, बल्कि यह भी बताता है कि सार्वजनिक जगहों पर भी खुशी को मर्यादा के साथ मनाया जा सकता है।
वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर तारीफ की। एक यूजर ने लिखा, “देखिए, किसी की पर्सनल स्पेस का सम्मान करना कितना आसान है। यही वजह है कि मुझे शिलॉन्ग पसंद है।” वहीं दूसरे यूजर ने कहा, “यह हमारा शांतिप्रिय शिलॉन्ग है, जहां महिलाओं और बच्चों को प्यार और सम्मान के साथ देखा जाता है।”
कई लोगों ने कहा कि यह वीडियो उन नकारात्मक धारणाओं को तोड़ता है, जो अक्सर भीड़भाड़ वाले आयोजनों और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बनाई जाती हैं। यूजर्स का मानना है कि यह क्लिप मेघालय की मजबूत सामुदायिक सोच और आपसी सम्मान की संस्कृति को साफ तौर पर दर्शाती है, जहां सुरक्षा और इंसानियत को सबसे ऊपर रखा जाता है।
Shillong new year viral video respect safety tourist