17 Year Old Son Pays Off Mother Loan Retires Her Emotional Viral Video Aman Duggal
17 साल के बेटे ने मां को दिया 12 लाख का तोहफा, कर्ज उतारकर किया रिटायर; वीडियो देख रो पड़े लोग
17 Year Old Son Retires Mother : सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में 17 साल के अमन दुग्गल ने मां का करीब 12 लाख रुपये का कर्ज उतारकर उन्हें रिटायर कर दिया। बेटे का यह सरप्राइज देख मां फूट-फूट कर रो पड़ीं।
Son Pays off Mother Loan : हर औलाद का सपना होता है कि वह एक दिन अपने माता-पिता के सारे संघर्ष, परेशानियां और कर्ज खत्म कर सके। लेकिन इस सपने को पूरा करने में लोगों की आधी जिंदगी निकल जाती है। ऐसे में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो लोगों की आंखें नम कर रहा है।
यह वीडियो 3 जनवरी 2026 को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया था, जिसमें 17 साल का एक लड़का अमन दुग्गल अपनी मां को ऐसा सरप्राइज देता है, जिसकी कीमत भले ही 12 लाख रुपये हो, लेकिन भावनात्मक तौर पर वह अनमोल है। वीडियो में अमन अपनी मां के सामने खड़ा नजर आता है और थोड़ा नर्वस होकर उनसे बात करता है।
17 साल की उम्र में मां का कर्ज उतारकर उन्हें रिटायर कर दिया
अमन अपनी मां से कहता है कि उन्होंने उसके लिए जिंदगी भर जो किया, उसके बदले वह उन्हें कुछ देना चाहता है। इसके बाद वह अपनी मां को बताता है कि उन्होंने उनका £10,000 यानी करीब 12.11 लाख रुपये का पूरा कर्ज चुका दिया है।
वीडियो में लिखा होता है- 17 साल की उम्र में मां का कर्ज उतारकर उन्हें रिटायर कर दिया। यह सुनते ही मां की आंखों से आंसू निकल आते हैं। वह खुद को रोक नहीं पातीं और बेटे को गले लगाकर फूट-फूट कर रोने लगती हैं। यह पल इतना भावुक है कि वीडियो देखने वाले लोग भी खुद को रोक नहीं पा रहे।
अमन ने वीडियो के कैप्शन में लिखा कि वह शब्दों में नहीं बता सकता कि यह पल उसके लिए कितना खास है। उसने इस दिन का सपना कई बार देखा था। वीडियो अब तक 58 मिलियन यानी करीब 5.8 करोड़ बार देखा जा चुका है और लाखों लोग इसे लाइक कर चुके हैं। कमेंट सेक्शन में लोग अमन को ‘लीजेंड’ और ‘परफेक्ट बेटा’ बता रहे हैं।
कई यूजर्स लिख रहे हैं कि जब तक माता-पिता रिटायर नहीं हो जाते, तब तक थकने का कोई हक नहीं है। यह कहानी Gen Z के उस नए ट्रेंड को दिखाती है, जहां युवा महंगी चीजों से ज्यादा अपने माता-पिता को आर्थिक आज़ादी देने को सफलता मान रहे हैं।
17 year old son pays off mother loan retires her emotional viral video aman duggal