
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Tourists Drinking In Snow : हिमाचल प्रदेश के बर्फ से ढके लाहौल-स्पीति इलाके से सामने आया एक वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त गुस्से का कारण बन गया है। वायरल क्लिप में पांच से छह युवक बर्फीली पहाड़ी सड़क को पार्टी स्पॉट की तरह इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं। सड़क के बीच गाड़ियां खड़ी हैं, तेज म्यूजिक बज रहा है और युवक नाचते-झूमते दिख रहे हैं।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ लोग शराब पी रहे हैं, हुक्का हाथ में लिए पोज दे रहे हैं और कैमरे के सामने मस्ती कर रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि भारी बर्फबारी और माइनस तापमान के बावजूद दो युवक बिना शर्ट के नजर आ रहे हैं।
Now it is crystal clear why foreign tourists avoid famous places in India and move to quiet side areas. Disrespectful behaviour has pushed locals to the edge and ended the warmth they were once known for. There is no excuse or justification for this. pic.twitter.com/oYwL17gLSv — Nikhil saini (@iNikhilsaini) January 1, 2026
यह वीडियो X पर निखिल सैनी नाम के यूजर ने शेयर किया है, जिसके बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। निखिल ने लिखा कि अब यह साफ हो गया है कि विदेशी पर्यटक भारत की मशहूर जगहों से दूरी क्यों बना रहे हैं।
उन्होंने कहा कि ऐसे गैर-जिम्मेदार व्यवहार ने स्थानीय लोगों का धैर्य तोड़ दिया है और उनकी पारंपरिक मेहमाननवाजी भी खत्म होती जा रही है। सोशल मीडिया यूजर्स ने भी इस हरकत को शर्मनाक बताया और कहा कि पहाड़ी इलाकों को पार्टी जोन समझ लेना बेहद खतरनाक सोच है।
ये खबर भी पढ़ें : “भैया किडनैप मत करना…” चॉकलेट लेते वक्त मासूम बच्ची का सवाल देख कांप उठा इंटरनेट
लोगों ने यह भी चेतावनी दी कि बर्फीली पहाड़ी सड़कों पर इस तरह की मस्ती जानलेवा साबित हो सकती है। ऐसे इलाकों में अचानक मौसम बदलना, फिसलन, लैंडस्लाइड और एक्सीडेंट का खतरा हमेशा बना रहता है। सड़क रोककर नाचना, शराब पीकर गाड़ी चलाना न सिर्फ खुद की बल्कि स्थानीय लोगों और इमरजेंसी सेवाओं की जान भी जोखिम में डालता है।
इस घटना के बाद मास टूरिज्म को लेकर फिर बहस छिड़ गई है। कई यूजर्स ने लिखा कि हिमाचल के शांत इलाके अब शोर, गंदगी और असभ्य व्यवहार की वजह से खराब हो रहे हैं। कुछ नियमित पर्यटकों ने तो यहां तक कह दिया कि ऐसे माहौल की वजह से वे अब दोबारा इन जगहों पर नहीं आएंगे।






