
वायरल ट्वीट से चर्चा में आईं आरजेडी की महिला नेता (फोटो- सोशल मीडिया)
RJD Viral Leader Seema Kushwaha: बिहार की राजनीति में उपचुनाव के नतीजों के बाद एक अलग ही तरह का भूचाल आया हुआ है। राष्ट्रीय जनता दल की एक चर्चित महिला नेता के सोशल मीडिया पोस्ट ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है। राजद नेत्री सीमा कुशवाहा ने एक के बाद एक चार बेहद भावुक ट्वीट किए, जिसने उनके समर्थकों और विरोधियों दोनों को चौंका दिया। उन्होंने हताशा भरे लहजे में लिखा कि जो भी मुझे बददुआ दे रहा है, अब बस करो, मैं पूरी तरह बर्बाद हो चुकी हूं। उनके इस दर्द भरे स्वीकारोक्ति ने इंटरनेट पर बहस छेड़ दी है।
सीमा कुशवाहा का गुस्सा और हताशा केवल अपनी व्यक्तिगत बर्बादी तक सीमित नहीं रहा, बल्कि उन्होंने सिस्टम पर भी करारा प्रहार किया। अपने अगले पोस्ट में उन्होंने लिखा कि जब रिश्वत ही रास्ता बन जाती है, तो न्याय सिर्फ किताबों में सिमट कर रह जाता है। यह टिप्पणी सीधे तौर पर मौजूदा व्यवस्था और चुनावी प्रक्रिया पर सवाल उठाती है। इसके बाद उन्होंने जूतों की दुकान की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए संघर्ष जरूरी है और इंसान को भगवान की लिखी हर परेशानी सहनी पड़ती है क्योंकि मुसीबतें बाजार में बेची नहीं जा सकतीं। उनके ये चार पोस्ट साफ इशारा कर रहे हैं कि चुनावी नतीजों और पार्टी के अंदरूनी समीकरणों ने उन्हें अंदर से तोड़कर रख दिया है।
रोहतास जिले के कोचस की रहने वाली सीमा कुशवाहा की पहचान सिर्फ एक नेता के तौर पर नहीं, बल्कि एक सोशल मीडिया स्टार के रूप में भी है। फेसबुक और इंस्टाग्राम पर उनके 21 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जो उन्हें बिहार की ‘डिजिटल लीडर’ बनाते हैं। अपनी रील्स और बेबाक अंदाज के लिए मशहूर सीमा अक्सर अपनी खूबसूरती और स्टाइल को लेकर चर्चा में रहती हैं, जिसकी तुलना कई बार बॉलीवुड अभिनेत्रियों से भी की जाती है। जिला परिषद सदस्य का चुनाव जीतकर राजनीति में कदम रखने वाली सीमा ने उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएसपी और मुकेश साहनी की वीआईपी पार्टी के बाद तेजस्वी यादव की राजद का दामन थामा था। उनके पति मनु कुशवाहा हर फैसले में उनके साथ ढाल बनकर खड़े रहते हैं।
यह भी पढ़ें: ‘राहुल को PM बनाने के लिए सिंगापुर में हो रहा काम’, भाजपा का सनसनीखेज दावा; उजागर किए कनेक्शन
सीमा कुशवाहा का राजनीतिक सफर संघर्षों से भरा रहा है। 2025 के विधानसभा चुनाव में वह सासाराम सीट से टिकट की मजबूत दावेदार मानी जा रही थीं, लेकिन पार्टी नेतृत्व ने उन्हें उम्मीदवार बनाने के बजाय स्टार प्रचारक की जिम्मेदारी सौंप दी। टिकट न मिलने का दर्द उन्होंने पहले भी एक वीडियो संदेश में जाहिर किया था और कहा था कि एक महिला के लिए राजनीति की राह आसान नहीं है, लेकिन उनका सफर रुकेगा नहीं। तेजस्वी यादव के लिए रैलियां करने और छपरा में खेसारी लाल यादव के लिए वोट मांगने के बाद, अब उनके ये वायरल ट्वीट बता रहे हैं कि राजनीति की असलियत और न्याय की उम्मीद के बीच वह खुद को कहां खड़ा पा रही हैं।






