
आरसीबी और गुजरात जाएंट्स की महिला क्रिकेटर (फोटो- सोशल मीडिया)
WPL Mega Auction 2026: गुरुवार 27 नवंबर को डब्ल्यूपीएल 2026 का मेगा ऑक्शन इस समय जोर-शोर से चल रहा है, जिसमें महिला खिलाड़ियों के लिए भारी बोली लगाई जा रही है। इस कड़ी में भारतीय ऑलराउंडर अनुष्का शर्मा का नाम भी सामने आया। आरसीबी और गुजरात टाइटंस दोनों ने उन्हें अपने पाले में करने के लिए बोली लगाई, लेकिन अंत में आरसीबी ने हाथ पीछे खींच लिया। गुजरात टाइटंस ने 45 लाख रुपये की बोली लगाकर अनुष्का शर्मा को अपनी टीम में शामिल कर लिया। उनकी इस खरीद ने ऑक्शन में टीम की ताकत बढ़ा दी है और अगले सीजन में उनके प्रदर्शन पर सबकी नजरें होंगी।
डब्ल्यूपीएल 2026 में दीप्ति शर्मा सबसे महंगी खिलाड़ी बनी। उन्हें यूपी ने 3.2 करोड़ में लिया है। डीसी ने दीप्ति में दिलचस्पी दिखाई लेकिन यूपी ने आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर बाजी मार ली। दिल्ली ने उनपर सबसे पहले बोली लगाई। दिल्ली ने दीप्ति के लिए 50 लाख रुपये की बोली लगाकर उन्हें खरीद भी लिया, लेकिन ट्विस्ट बाकी था।
यूपी वॉरियर्स ने यहां आरटीएम (राइट टू मैच कार्ड) का इस्तेमाल किया, जिसके बाद दिल्ली ने अपनी बोली को बढ़ाकर 3.20 करोड़ रुपये कर दी। यूपी ने इसे स्वीकार किया, जिससे दीप्ति फिर यूपी में शामिल हो गईं। इसी के साथ वह महिला प्रीमियर लीग ऑक्शन इतिहास की दूसरी सबसे महंगी खिलाड़ी बन गईं हैं।
वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2026 के लिए मेगा ऑक्शन नई दिल्ली में आयोजित हुआ, जिसमें कई बड़े स्टार खिलाड़ियों पर करोड़ों रुपये की बोली लगी। इस ऑक्शन में न्यूजीलैंड की स्टार ऑलराउंडर अमेलिया कर ने सभी का ध्यान खींचा। मुंबई इंडियंस ने इस खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करने के लिए जोरदार बिडिंग की और आखिरकार 3 करोड़ रुपये में उन्हें टीम में जोड़ लिया।
जैसे ही ऑक्शन में सोफी डिवाइन का नाम पुकारा गया, टीमों के बीच उन्हें हासिल करने की होड़ लग गई। बोली की शुरुआत लाखों में हुई, लेकिन कुछ ही मिनटों में यह दो करोड़ तक पहुंच गई। आखिरकार गुजरात जायंट्स ने सोफी डिवाइन को दो करोड़ रुपये में खरीदकर अपने टीम में शामिल कर लिया। अब अगले साल की WPL में वह गुजरात के लिए खेलती हुई नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें: पहले WBBL में मचाया तहलका फिर गुजरात ने की पैसों की बारिश, मालामाल हुई न्यूजीलैंड की ये खिलाड़ी






