
वायरल वीडियो स्क्रीनशॉट। (सोर्स -सोशल मीडिया)
Auto Driver Raja : बेंगलुरु की एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने यह साबित कर दिया कि ईमानदारी किसी उम्र, पैसे या पद की मोहताज नहीं होती। अक्सर हम सोशल मीडिया पर ठगी, धोखाधड़ी और अपराधों की खबरें देखते हैं, लेकिन इसी बीच एक ऑटो ड्राइवर की ईमानदारी ने लोगों का दिल जीत लिया है।
गुलबर्गा के रहने वाले ऑटो चालक राजा ने वह किया जो बहुत कम लोग करते हैं। उन्होंने एक यात्री का कैश से भरा बैग बिना कुछ लिए, बिना किसी अपेक्षा के वापस लौटा दिया।
एक यात्री अपने सफर के बाद गलती से कैश से भरा बैग राजा की ऑटो में भूल गया। बैग में अच्छी-खासी रकम थी, जिसे लेकर कोई भी लालच में आ सकता था। मगर राजा ने ऐसा नहीं किया। जैसे ही उन्हें पता चला कि बैग पीछे रह गया है, उन्होंने तुरंत उस यात्री को ढूंढने की कोशिश शुरू कर दी।
कुछ ही देर बाद यात्री तक पहुंचकर उन्होंने बैग उसी हालत में लौटा दिया, जैसे उन्हें मिला था- न कुछ कम, न कुछ ज्यादा। राजा ने इस काम के लिए कोई पैसे की मांग नहीं की, न ही किसी इनाम की उम्मीद रखी।
City’s Pride: Bengaluru Auto Driver Shows Honesty That Money Can’t Buy Honesty doesn’t depend on age, wealth, or status it simply requires courage and a clean heart.
At a time when stories of cheating and fraud easily make headlines, a Bengaluru auto driver has restored… pic.twitter.com/z05Miz1yRQ — Karnataka Portfolio (@karnatakaportf) November 17, 2025
जब यह घटना लोगों तक पहुंची, तो सोशल मीडिया पर राजा की ईमानदारी की खूब चर्चा होने लगी। हजारों लोगों ने उन्हें “रियल हीरो” बताते हुए कहा कि ऐसे लोग ही दुनिया में भरोसा बनाए रखते हैं। कई लोगों ने लिखा- यही है असली बेंगलुरु। मानवता आज भी जिंदा है। राजा जैसे लोगों को सम्मान मिलना चाहिए।”
अक्सर बेंगलुरु के ऑटो ड्राइवरों को लेकर शिकायतें सुनने को मिलती हैं- जैसे ओवरचार्ज करना या राइड से इनकार करना। लेकिन राजा की ईमानदारी ने साबित कर दिया कि हर ऑटो ड्राइवर ऐसा नहीं होता। इस घटना ने लोगों को यह याद दिलाया कि शहर की भागदौड़ में भी कुछ दिल अभी भी नेक हैं।
ये खबर भी पढ़ें : Blinkit डिलीवरी बॉय बोल नहीं सकता, फिर भी पहुंचा रहा ऑर्डर; वीडियो देख लोग हुए इंस्पायर
राजा की यह घटना बताती है कि ईमानदारी और अच्छाई आज भी हमारे बीच ज़िंदा है। छोटे-से छोटे काम में भी अगर इंसान ईमानदार रहे, तो समाज में विश्वास और सकारात्मकता बढ़ती है। राजा ने सिर्फ एक बैग नहीं लौटाया… उन्होंने लोगों का भरोसा वापस लौटा दिया।






