आनंद किशोर ने कहा, ‘अब 306 डीएलएड संस्थान में एडमिशन के लिए बिहार बोर्ड की ओर से 29 नवंबर से 5 दिसंबर तक फॉर्म भरे जाएंगे। यह अभ्यर्थी उस दौरान अपने कॉलेज का चयन कर सकेंगे। इनके चयन के आधार पर सभी का नामांकन होगा।’ बोर्ड की ओर से डीएलएड प्रशिक्षण संस्थानों में सफल अभ्यर्थियों के नामांकन की पूरी प्रक्रिया की शेयर की गई है। चयनित अभ्यर्थियों का राज्य भर के 306 डीएलएड कॉलेजों में 30750 सीटों पर नामांकन किया जाएगा।
STET और सक्षमता परीक्षा का रिजल्ट दिसंबर में
बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि STET का दिसम्बर के दूसरे हफ्ते में रिजल्ट आएगा। इसकी परीक्षा 16 नवंबर को आयोजित की गई थी। सक्षमता परीक्षा चौथे चरण का रिजल्ट भी दिसंबर के दूसरे हफ्ते में जारी किया जाएगा।















