
वायरल पोस्ट स्क्रीनशॉट (सोर्स - सोशल मीडिया)
Bengaluru Viral Post : बेंगलुरु में रहने वाले एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर अपना एक दिलचस्प अनुभव शेयर किया, जिसे लोग “पीक बेंगलुरु मोमेंट” कह रहे हैं। दरअसल, वैभव गुप्ता नाम के युवक ने बताया कि जब वह रैपिडो बाइक से ट्रैवल कर रहे थे, तो उन्होंने देखा कि उनका बाइक राइडर सफर के दौरान कानों में इयरफोन लगाकर कोडिंग ट्यूटोरियल सुन रहा था।
यह देखकर वैभव हैरान रह गए और उनसे इस बारे में पूछा। राइडर ने उन्हें बताया कि वह सिर्फ राइडिंग ही नहीं करता, बल्कि पहले से ही एक डेवलपर है और नई नौकरी के लिए अपनी स्किल्स को बेहतर बना रहा है। उसने कहा कि वह खाली समय में कोडिंग सीखता है ताकि अच्छी टेक नौकरी पाने का मौका मिल सके।
बेंगलुरु पीक मोमेंट के नाम से वायरल हो रहे पोस्ट का स्क्रीनशॉट।
वैभव ने इस घटना को “क्रेज़ी ग्राइंड और एक सच्चा पीक बेंगलुरु मोमेंट” बताया। उन्होंने एक फोटो भी शेयर की जिसमें राइडर अपने मोबाइल पर कोडिंग लेक्चर्स की प्लेलिस्ट चला रहा था।
यह पोस्ट देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और इस पर चर्चा शुरू हो गई। कई यूजर्स ने राइडर की मेहनत और सीखने की चाहत की तारीफ की। कुछ ने कहा कि अगर वह किसी दूसरे शहर में रहते, तो शायद ऐसी मेहनत की प्रेरणा नहीं मिलती।
पोस्ट पर कुछ लोगों ने यह चिंता भी जताई कि ड्राइविंग और सीखने को एक साथ करना जोखिम भरा हो सकता है, इससे राइडर और यात्री दोनों की सुरक्षा प्रभावित होती है। कुछ यूजर्स ने बेंगलुरु की तेज-तर्रार और लगातार “हसल कल्चर” वाली लाइफस्टाइल पर की तारीफ की।
ये भी पढ़ें : स्कूल के बच्चे का डांस वीडियो वायरल, टीचर्स और दोस्तों के सामने किया शानदार पर्फोमेंस
सोशल मीडिया पर “पीक बेंगलुरु मोमेंट” शब्द का इस्तेमाल उन घटनाओं के लिए किया जाता है, जहां शहर की टेक-कल्चर, सीखने की चाहत, और अनोखी, मजेदार लाइफस्टाइल एक साथ देखने को मिलती है। यह पोस्ट उसी लाइफस्टाइल का एक बेहतरीन उदाहरण है।






