
वायरल वीडियो स्क्रीनशॉट (सोर्स - सोशल मीडिया)
Little Kid Viral Video : उत्त्तर प्रदेश के एक छोटे बच्चे का डांस वीडियो इंटरनेट पर लोगों का दिल जीत रहा है। यह वीडियो बदमबाड़ी यूपी स्कूल में शूट किया गया, जहां एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान बच्चे ने अपने टिचर्स और छात्रों के सामने बेहतरीन डांस परफॉर्मेंस दिया।
वीडियो में देखा जा सकता है कि कई शिक्षक एक बेंच पर बैठे हैं। इसके बाद बच्चा जबरदस्त आत्मविश्वास के साथ आगे आता है और हृतिक रोशन की फिल्म War 2 के फेमस गाने “जनाब-ए-आली” पर डांस शुरू कर देता है।
बच्चा पूरी हिम्मत और कॉन्फिडेंस के साथ गाने के हुक स्टेप्स करता है। उसके दोस्त भी पीछे से तालियां बजाकर और गाना गाकर उसे पूरी तरह सपोर्ट करते नजर आते हैं। बच्चे की एनर्जी वहां मौजूद सभी का ध्यान उसकी ओर खींच लेती है।
ये खबर भी पढ़ें : लंदन की थेम्स नदी में पैर धोने का वीडियो वायरल, लोगों ने भारतीयों के व्यवहार पर उठाए सवाल
एक यूजर ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जहां यह तेजी से वायरल हो गया। वीडियो देखने वाले लोग बच्चे की मासूमियत, आत्मविश्वास और शानदार डांस मूव्स के फैन हो गए।
एक यूजर ने कमेंट किया, “मेरे जीवन में भी इतना कॉन्फिडेंस चाहिए।” वहीं एक अन्य ने लिखा, “शाबाश बेटा, कमाल का डांस।” कमेंट सेक्शन में दिल की इमोजी और प्यार से भरे रिएक्शन की भरमार हो गई।
कई लोग इस बात से खुश थे कि छोटे बच्चों को स्कूल में इस तरह खुलकर खुद को दिखाने का मौका मिल रहा है। कई ने लिखा कि इस उम्र में इतना आत्मविश्वास दिखाना बड़ी बात है और यह जरूर बच्चे के शिक्षकों और परिवार की हौसलाअफजाई का नतीजा है।






