
वायरल वीडियो स्क्रीनशॉट (सोर्स - सोशल मीडिया)
Deep Fake Monkey Viral Video : सोशल मीडिया पर भारतीय सेना की छवी को नुकसान पहुंचाने के लिए वीडियो शेयर किया जा रहा है, वीडियो में देखा जा सकता है कि भारतीय सेना के कैंप में एक जवान कुर्सी पर बैठकर सो रहा है। इस दौरान एक बंदर कैंप में घुस जाता और जवान के पास रखी राइफल उठाकर गोली चला देता है।
इस घटना के बाद आचानक जवान की नींद खुलती है और वह जान बचाकर कैंप से निकलकर भागने लगता है। यह वीडियो कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर की जा रही है। वहीं, कुछ लोग इसे मजाक के तौर पर तो कुछ इसे गंभीर घटना बताकर फैलाने में लगे हुए हैं। (अर्काइव)
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो का स्क्रीनशॉट।
फैक्ट-चेक करने पर पता चला कि यह वीडियो असली नहीं है, बल्कि AI जनरेटेड है। बंदर की हरकतें, राइफल पकड़ने का तरीका और वीडियो देखने पर साफ चलता है कि इसमें डिजिटल बदलाव किए गए हैं। इसके अलावा, जिस तरह का हथियार वीडियो में दिख रहा है, उसका वजन इतना होता है कि कोई बंदर उसे संभाल ही नहीं सकता।
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, बंदर की पकड़, हाथों की ताकत और शरीर का संतुलन ऐसे भारी हथियार उठाने के लिए पर्याप्त नहीं होता। साथ ही, भारतीय सेना की तरफ से भी ऐसी कोई घटना सामने आने की पुष्टि नहीं की गई है। अगर सेना के कैंप में इस तरह की गंभीर घटना होती, तो इसकी जानकारी आधिकारिक तौर पर जरूर मिलती, लेकिन ऐसी कोई रिपोर्ट इंटरनेट पर मौजूद नहीं है।
AI वीडियो डिटेक्ट टूल के रिजल्ट का स्क्रीनशॉट।
ये खबर भी पढ़ें : Fact Check : बिहार चुनाव नतीजों के बाद तेजप्रताप की तबीयत खराब, 1 साल पुरानी फोटो गलत दावे से वायरल
पड़ताल के दौरान हमने वायरल वीडियो को AI डिटेक्टर टूल पर भी सर्च किया। सर्च रिजल्ट में यह वीडियो AI जनरेटेड साबित हुआ। साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो पूरी तरह से AI जनरेटेड यानी डीपफेक है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर भारतीय सेना की छवी खराब करने की कोशीश की जा रही है। यूजर्स को ऐसे वीडियो बिना जांच किए शेयर करने से बचना चाहिए।






