
नृत्य करतीं एनसीपी कार्यकर्ता (सोर्स: सोशल मीडिया)
Nagpur NCP Office Lavani Dance Viral Video: सोशल मीडिया के जमाने में राजनीतिक महकमे की छोटी-छोटी बातें भी तेजी से वायरल हो जाती हैं। यही कारण है कि सभी पार्टियों के आलानेता अपने कार्यकर्ताओं को विवादस्पद बयान नहीं देने और अर्नगल हरकतें नहीं करने की सलाह देते रहते हैं।
राजनीति में नैतिकता व मर्यादा का पालन करने की नसीहत दी जाती है लेकिन कुछ नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता ऐसी हरकतें कर ही देते हैं जिसका जवाब देना नेताओं के लिए कठिन हो जाता है।
नया मामला डिप्टी सीएम अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नागपुर कार्यालय का सामने आया है। जिससे हड़कंप मच गया है। विपक्षियों को टारगेट करने का मौका मिल गया है।
दरअसल, नागपुर पार्टी कार्यालय का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक महिला मराठी गाना ‘आता वाजले की बारा…’ पर बिंदास लावणी नृत्य करती नजर आ रही है। आश्चर्य की बात यह कि नागपुर शहर अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष उसकी धमाकेदार लावणी पर वाहवाही करते नजर आ रहे हैं।
गौतमी पाटील महाग झाली होती का म्हणून महिला पदाधिकारी नाचवली…💃💃💃 लाज वाटली पाहीजे महाराष्ट्रातला आमचा शेतकरी बांधव संकटात आहे😡… आणि तुम्ही मौजमस्तीत व्यस्त आहे.#nagpur #Maharashtra #Ncp #महायुती_सरकार #नागपूर #गणेशपेठ@ShivSenaUBT_ pic.twitter.com/YZd6uCnB5O — मी शिवसैनिक🔥गिरीष चव्हाण,🔥बाळासाहेब ठाकरे समर्थक (@Mi_Shivsainik) October 27, 2025
जैसे ही यह लावणी वायरल हुई मुंबई तक उसका तूफान पहुंच गया। खुद सांसद सुनेत्रा पवार ने नागपुर के कार्यकर्ताओं को फोन लगाकर उसकी जानकारी ली। सफाई दी गई कि कार्यकर्ताओं का दिवाली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें एक महिला कार्यकर्ता ने यह डांस किया।
एनसीपी के नागपुर शहर अध्यक्ष अनिल अहिरकर ने स्पष्ट किया कि लावणी डांस का वीडियो वायरल होने के बाद सुनेत्रा पवार ने फोन पर पूछताछ की। उन्होंने उन्हें बताया कि दिवाली मिलन का पार्टी कार्यकर्ताओं का पारिवारिक कार्यक्रम था। किसी बाहरी कलाकार को नहीं बुलाया था।
यह भी पढ़ें:- ‘भाजपा को बैसाखी की जरूरत नहीं’, अमित शाह के बयान से महायुति में मचा हड़कंप
महिला कार्यकर्ता का नाम शिल्पा शाहीर है। वे लावणी नृत्यांगना हैं और पार्टी पदाधिकारी हैं। कार्यक्रम में मनोरंजन के लिए सभी ने डांस किया। शिल्पा अपनी सहेली के साथ आई थीं। उनसे लावणी करने सभी ने आग्रह किया। वह अपनी कला का प्रदर्शन कर रही थीं। पार्टी कार्यकर्ता एक परिवार की तरह साथ आए थे।
वहीं नागपुर महिला शहर अध्यक्ष सुनीता येणारे ने कहा कि दिवाली मिलन समारोह में सभी अपने टैलेंट का प्रदर्शन कर रहे थे। वीडियो में कुछ गलत नहीं है। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में महिला कार्यकर्ता लावणी करती नजर आ रही है और पीछे पार्टी के आला नेताओं की तस्वीर वाली होर्डिंग लगी हुई है।
लावणी वीडियो वायरल होने के बाद प्रदेशाध्यक्ष सुनील तटकरे ने इसे गंभीरता से लिया है। उन्होंने शहर अध्यक्ष अनिल अहिरकर से लिखित में जवाब मांगा है। पार्टी के महासचिव शिवाजीराव गर्जे ने अहिरकर को लिखित नोटिस जारी कर इस पूरे प्रकरण का लिखित जवाब 7 दिनों के भीतर मांगा है। उनकी ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि पार्टी कार्यालय में नाच-गाने का वीडियो वायरल होने से पार्टी की गरिमा मलिन हुई है।






