
पिंकी चौधरी का वीडियो (सोर्स- सोशल मीडिया)
Pinki Chaudhary: कुछ दिन पहले तलवार बांटने के मामले में गिरफ्तार किए गए हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष भूपेंद्र उर्फ पिंकी चौधरी एक बार फिर सुर्खियों में आ चुके हैं। पिंकी चौधरी ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें उन्होंने हिंदू समुदाय के लोगों से ज़्यादा बच्चे पैदा करने की अपील की है।
इसके साथ ही पिंकी चौधरी ने चौथे और पांचवें बच्चे वाले परिवारों के लिए आर्थिक मदद का भी ऐलान किया है। पिंकी चौधरी ने कहा कि कोई भी हिंदू परिवार जिनके यहां चौथा बच्चा होता है वह उनके ऑफिस से 21,000 रुपये ले सकता है और पांचवें बच्चे के लिए 31,000 रुपये मिलेंगे।
वीडियो में पिंकी चौधरी ने आज हमारे हिंदू परिवार सिर्फ एक या दो बच्चे पैदा कर रहे हैं, जो भारत के भविष्य के लिए बहुत खतरनाक है। दूसरी तरफ मुस्लिम समुदाय के लोग ज्यादा बच्चे पैदा कर रहे हैं। इसलिए मैं अपने हिंदू परिवारों से कह रहा हूं कि अगर आपको आर्थिक दिक्कतें हैं तो हम आपकी मदद करेंगे।
चौथा बच्चा पैदा करने पर 21 हजार, पांचवां बच्चा पैदा करने पर 31 हजार रुपए हिन्दू रक्षा दल देगा : भूपेंद्र उर्फ पिंकी चौधरी, गाजियाबाद pic.twitter.com/I5sj5FW9dy — Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) January 31, 2026
पिंकी चौधरी ने ऐलान करते हुए कहा कि जिस भी हिंदू परिवार में चौथा बच्चा होगा उसे हिंदू रक्षा दल की तरफ से 21,000 रुपये मिलेंगे। अगर किसी परिवार का पांचवां बच्चा होगा, तो उसे 31,000 रुपये दिए जाएंगे। हम चौथे और पांचवें बच्चे की पढ़ाई का खर्च भी उठाएंगे।
गौरतलब है कि हाल ही में पिंकी चौधरी ने अपने संगठन हिंदू रक्षा दल के जरिए तलवारें बांटी थीं। पिंकी चौधरी ने दावा किया था कि वह बांग्लादेश के हालात को देखते हुए तलवारें बांट रहे हैं, ताकि अगर भारत में भी ऐसे हालात बनें तो हिंदू समुदाय अपनी रक्षा कर सके।
यह भी पढ़ें: UGC नियमों पर पूछा सवाल…तो ‘हर-हर महादेव’ चिल्लाने लगे मोदी के मंत्री, सामने आया नित्यानंद राय का VIDEO
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने हिंदू रक्षा दल से जुड़े 16 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की थी। उस समय 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन पिंकी चौधरी को बाद में गिरफ्तार किया गया। अब एक और विवाद खड़ा होने की संभावना है।






