Kareena Kapoor Ai Prank Store Viral Video Instagram Reel
‘मैम, करीना कपूर शॉपिंग करने आई हैं…’ AI प्रैंक में फंसी मालकिन, वीडियो हुआ वायरल
Kareena Kapoor AI Prank : AI से बनी करीना कपूर की तस्वीरों के जरिए स्टोर के एंप्लॉय ने अपनी मालकिन के साथ ऐसा प्रैंक किया कि वह सच मान बैठीं। पूरा वाकया अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।
Kareena Kapoor AI Viral Prank Video : करीना कपूर, जिन्हें उनके फैंस प्यार से ‘बेबो’ कहते हैं, आज भी बॉलीवुड की सबसे बड़ी और चर्चित सेलेब्रिटीज में गिनी जाती हैं। उनकी एक झलक पाने के लिए लोग घंटों इंतजार करने को तैयार रहते हैं। ऐसे में अगर वह किसी शॉप में पहुंच जाएं, तो हड़कंप मचना तय है। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो इस बात को बिल्कुल अलग अंदाज में दिखाता है।
इस वीडियो में AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से करीना कपूर की ऐसी तस्वीरें बनाई गईं कि देखने वाले धोखा खा जाएं। इन्हीं AI तस्वीरों के सहारे एक एंप्लॉय ने अपनी मालकिन के साथ मजेदार प्रैंक किया, जो अब इंटरनेट पर खूब चर्चा बटोर रहा है।
वायरल प्रैंक की शुरुआत तब होती है, जब स्टोर का एक एंप्लॉय अपनी बॉस को मैसेज करता है कि “मैम, करीना कपूर आई हैं।” इसके साथ ही वह स्टोर के अंदर आती करीना कपूर की AI जनरेटेड फोटो भेज देता है। तस्वीर इतनी रियल लगती है कि मालकिन पहले तो चौंक जाती हैं और तुरंत कॉल करने की कोशिश करती हैं।
लेकिन एंप्लॉय कॉल रिसीव करने के बजाय एक और AI फोटो भेज देता है, जिसमें करीना सोफे पर बैठी शॉपिंग करती नजर आती हैं। इसके बाद मालकिन और ज्यादा घबरा जाती हैं और बार-बार कॉल करती हैं। जब कॉल नहीं उठती, तो वह एंप्लॉय को हिदायत देती हैं कि कम से कम करीना को पानी जरूर ऑफर कर दें।
प्रैंक यहीं खत्म नहीं होता। अगले मैसेज में एंप्लॉय करीना की और AI तस्वीरें भेजता है, जिसमें वह कलेक्शन देखती, ड्रेस फाइनल करती और स्टोर स्टाफ के साथ फोटो खिंचवाती नजर आती हैं। एक फोटो में करीना स्टोर से निकलती हुई भी दिखाई देती हैं। इस दौरान स्टोर की मालकिन ईरम खुद पार्किंग तक पहुंच जाती हैं, ताकि करीना से मिल सकें।
लेकिन सच्चाई तब सामने आती है, जब अगली क्लिप में मालकिन अपने एंप्लॉय को एक लिफाफा देती हैं। उस लिफाफे में कैश नहीं, बल्कि लिखा होता है- “हाइक करीना से ही ले लेना।” आखिर में ईरम एक ‘सैवेज’ अंदाज में स्टोर से बाहर निकल जाती हैं। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और यूजर्स AI के इस्तेमाल और इस स्मार्ट स्ट्रैटेजी की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
Kareena kapoor ai prank store viral video instagram reel