
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Delivery Agent Attack : रात के समय काम करने वालों के लिए सतर्क रहना बेहद जरूरी हो गया है, क्योंकि अंधेरे में चोरी और लूट की घटनाएं ज्यादा देखने को मिलती हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो इसी सच्चाई को उजागर करता है। वीडियो में एक डिलीवरी बॉय रात करीब 10 बजे ग्राहक के घर ऑर्डर पहुंचाने आता है।
वह जैसे ही घर की घंटी बजाता है, तभी उसकी नजर सड़क पर पीछे से आते दो संदिग्ध लोगों पर पड़ती है। हालात को भांपते हुए वह घबराने की बजाय शांति से अपने डिलीवरी बैग की ओर बढ़ता है और खुद को बचाने की तैयारी करता है। यह पूरा दृश्य CCTV कैमरे में कैद हो जाता है, जो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Un repartidor se dio cuenta de que se acercaban ladrones y sacó un machete de su mochila con el que los puso a correr 😮 pic.twitter.com/qMNEFgymaR — Cultura Literal (@culturaliteral1) January 6, 2026
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि डिलीवरी बॉय अपने बैग से एक बड़ा चाकू निकालता है। जैसे ही दोनों संदिग्ध उसकी बाइक के पास पहुंचते हैं, वह बिना देर किए चाकू लेकर उनकी ओर बढ़ता है। अचानक हुए इस कदम से चोर घबरा जाते हैं। सामने खड़ा पहला चोर तुरंत भाग खड़ा होता है, जबकि पीछे से आने वाला दूसरा चोर भी डर के मारे भागने लगता है।
डिलीवरी बॉय उन्हें कुछ दूरी तक दौड़ाता है, जिसके बाद दोनों मौके से फरार हो जाते हैं। इस तरह वह बिना किसी नुकसान के खुद को और अपने सामान को बचाने में कामयाब रहता है। वीडियो में उसका साहस और सतर्कता साफ नजर आती है।
ये खबर भी पढ़ें : पाकिस्तान में लगे श्रीराम के नारे…राम-राम, हरि-हरि से गूंजा स्कूल, Video देखें
बताया जा रहा है कि यह घटना हाल की नहीं, लेकिन अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यह घटना किस देश की है, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है, हालांकि कई यूजर्स ने दावा किया है कि यह मामला विदेश का है और स्पैनिश भाषा में वीडियो शेयर किए जाने से उरुग्वे का बताया जा रहा है।
एक्स पर @culturaliteral1 और @gharkekalesh जैसे अकाउंट्स से यह वीडियो शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों बार देखा जा चुका है। यूजर्स डिलीवरी बॉय की बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं और साथ ही रात में काम करने वालों को सतर्क रहने की सलाह भी दे रहे हैं। यह वीडियो एक बार फिर यह याद दिलाता है कि बदलते हालात में जागरूकता और तैयारी ही सबसे बड़ी सुरक्षा है।






