वायरल वीडियो (फोटो-सोर्स,सोश मीडिया)
Foreign Tourist Viral Video: हिमाचल प्रदेश के लोकप्रिय हिल स्टेशन मनाली में एक विदेशी पर्यटक का स्केटबोर्डिंग वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद भारतीय नेटिजन्स ने कड़ी नाराजगी जताई है। लोगों का कहना है कि यह सिर्फ पर्यटक के लिए ही नहीं बल्कि सड़क पर मौजूद अन्य यात्रियों के लिए भी बड़ा खतरा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि विदेशी युवक हेलमेट और दस्ताने पहनकर मनाली की घुमावदार सड़कों पर स्केटबोर्डिंग कर रहा है। वह बेहद तेजी से बाइकों, कारों, ट्रकों और यहां तक कि सड़क पर चल रही गायों को भी पीछे छोड़ता जा रहा है। युवक के स्टंट देखकर यह साफ लगता है कि उसकी जान कभी भी खतरे में पड़ सकती है।
एक जगह तो वह सामने से आ रही गाड़ी से टकराते-टकराते बचता है। यह दृश्य देखने के बाद लोग और भी ज्यादा चिंतित हो गए हैं। वीडियो को @iNikhilsaini नाम के एक्स (Twitter) यूजर ने शेयर किया, जिसके साथ उन्होंने लिखा कि यह स्केटबोर्डिंग न केवल उस पर्यटक के लिए बल्कि सड़क पर मौजूद हर किसी के लिए खतरा है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 3.5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका था।
निखिल सैनी की इस पोस्ट पर हजारों लोगों ने कमेंट किए। एक यूजर ने लिखा कि “अगर इसे कुछ हो गया, तो बदनामी भारत की होगी।” वहीं दूसरे यूजर ने तंज कसते हुए कहा – “भारतीय सड़कें सामान्य ड्राइविंग के लिए ही सुरक्षित नहीं हैं, स्केटिंग तो बिल्कुल ही खतरनाक है।” एक अन्य शख्स ने गुस्से में लिखा कि “अगर कोई भारतीय उनके देश में ऐसा करता, तो अब तक उसे गिरफ्तार या निर्वासित कर दिया जाता।”
Video shared by a foreign tourist skateboarding in Manali, looks extremely dangerous on every turn. Not just risky for him but also for others on the road! pic.twitter.com/mXm1SaluL6
— Nikhil saini (@iNikhilsaini) August 16, 2025
ये भी पढ़े- पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बिगड़े बोल, बाबा रामदेव को लेकर दिया विवादित बयान- VIDEO
कई यूजर्स ने हिमाचल पुलिस को टैग करते हुए इस विदेशी पर्यटक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। लोगों का कहना है कि इस तरह के स्टंट न केवल ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन हैं बल्कि स्थानीय लोगों और पर्यटकों की जान को खतरे में डालते हैं।
आपको बता दें, यह पहली बार नहीं है जब मनाली या हिमाचल की सड़कों पर खतरनाक स्टंट का वीडियो वायरल हुआ हो। लेकिन इस घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोग मांग कर रहे हैं कि प्रशासन को ऐसे स्टंट करने वालों पर तुरंत रोक लगानी चाहिए, ताकि मनाली जैसे पर्यटन स्थलों की छवि खराब न हो और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।