Priyanka Chaturvedi Slams BJP and AIMIM: शिवसेना (यूबीटी) नेता और राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने हाल ही में महाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव और विभिन्न राज्यों की घटनाओं पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इंदौर में दूषित जल कांड के बाद विपक्षी नेता राहुल गांधी द्वारा पीड़ित परिवारों से मिलने पर बीजेपी की प्रतिक्रिया को लेकर कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिम्मेदारी संभालने वाले लोग लगातार दुर्घटनाओं और मौतों का सिलसिला जारी रख रहे हैं, चाहे वह कॉफ सिरप से बच्चों की मौत हो या जल प्रदूषण से। उन्होंने मुख्यमंत्री को जिम्मेदारी की कमी के लिए निंदा करते हुए कहा कि उन्हें शर्म महसूस करनी चाहिए। प्रियंका ने यह भी कहा कि आज एक नेता ने पीड़ितों से मिलकर सहानुभूति दिखाई, बावजूद इसके उन पर अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया। उन्होंने जनता से आग्रह किया कि राजनीति हर चीज में न हो; इंसानियत और मानवीय व्यवहार भी महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने AIMIM को बीजेपी की बी टीम बताते हुए कहा कि ए और बी टीम मिलकर समाज के वंचित वर्गों की मदद करें। विपक्ष के रूप में न्याय, विकास और जनता के हक की रक्षा हमारी प्राथमिकता बनी रहेगी। मुख्यमंत्री और सत्ता पक्ष को बड़े वादों की याद दिलाई जाती है, जिन्हें पूरा करना उनका दायित्व है।
Priyanka Chaturvedi Slams BJP and AIMIM: शिवसेना (यूबीटी) नेता और राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने हाल ही में महाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव और विभिन्न राज्यों की घटनाओं पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इंदौर में दूषित जल कांड के बाद विपक्षी नेता राहुल गांधी द्वारा पीड़ित परिवारों से मिलने पर बीजेपी की प्रतिक्रिया को लेकर कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिम्मेदारी संभालने वाले लोग लगातार दुर्घटनाओं और मौतों का सिलसिला जारी रख रहे हैं, चाहे वह कॉफ सिरप से बच्चों की मौत हो या जल प्रदूषण से। उन्होंने मुख्यमंत्री को जिम्मेदारी की कमी के लिए निंदा करते हुए कहा कि उन्हें शर्म महसूस करनी चाहिए। प्रियंका ने यह भी कहा कि आज एक नेता ने पीड़ितों से मिलकर सहानुभूति दिखाई, बावजूद इसके उन पर अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया। उन्होंने जनता से आग्रह किया कि राजनीति हर चीज में न हो; इंसानियत और मानवीय व्यवहार भी महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने AIMIM को बीजेपी की बी टीम बताते हुए कहा कि ए और बी टीम मिलकर समाज के वंचित वर्गों की मदद करें। विपक्ष के रूप में न्याय, विकास और जनता के हक की रक्षा हमारी प्राथमिकता बनी रहेगी। मुख्यमंत्री और सत्ता पक्ष को बड़े वादों की याद दिलाई जाती है, जिन्हें पूरा करना उनका दायित्व है।






