नशे में धुत यात्री ने हवाई जहाज में मचाया हंगामा (फोटो- सोशल मीडिया)
Drunk Passenger in Flight Drama Video: सोशल मीडिया पर एक हवाई जहाज के अंदर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें नशे में धुत एक यात्री को खूब हंगामा मचाते हुए देखा जा सकता है। शख्स की हरकते इतनी ज्यादा भयानकर और परेशान करने वाली थी इसे साथ के अन्य यात्रियों ने उसे विमान से बाहर निकालने की मांग कर डाली, इसके बाद क्रू सदस्यों ने मामले में हस्तक्षेप किया। घटना विमान के अंदर की सुरक्षा के साथ किसी राज्य की पुरानी रोडवेज बस जैसा माहौल भी प्रदान कर रही है। जिस तरह के दृश्य विमान के अंदर दिखाई दे रहे है उन्हें किसी राज्य की पुरानी रोड़वेज बसों के माफिक समझा जा सकता है।
वायरल हो रहे वीडियो में, एक व्यक्ति नशे की हालत में अपने साथी यात्री पर बुरी तरह चिल्ला रहा है। हालांकि, उसका साथी शांति से खड़ा है, व्यक्ति के चिल्लाने से लग रह है कि वो अपने साथी पर इस तरह से झल्लाया कि पूरे प्लेन उस झल्लाहट से तिलमिला गया। लेकिन बढ़ते हंगामे को देखकर एयर होस्टेस और अन्य क्रू सदस्य तुरंत हरकत में आ गए और स्थिति को संभालने की कोशिश करने लगे। वैसे तो सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हंगामा करना एक गंभीर अपराध है, जिसके लिए सख्त कानून बनाए गए हैं। चाहे बस हो, ट्रेन हो या हवाई जहाज, किसी भी यात्री को दूसरे की सुरक्षा और शांति भंग करने का अधिकार नहीं है।
A drunk passanger in Air India.
Ekdum local bus wali feeling aa gai. 😂 pic.twitter.com/5vJpGIZJ0Z— Incognito (@Incognito_qfs) September 9, 2025
यात्री के लगातार चिल्लाने और आक्रामक व्यवहार से विमान का माहौल तनावपूर्ण हो गया। कई सहयात्रियों ने अपनी सीट से उठकर क्रू सदस्यों से उस शख्स को विमान से बाहर निकालने की मांग की। एक महिला यात्री को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “इन्हें बाहर निकालिए।” जब एयर होस्टेस ने नशे में धुत यात्री को शांत कराने की कोशिश की और उसे बाहर करने की चेतावनी दी, तो हंगामा और बढ़ गया। हालांकि, कुछ यात्री ऐसे भी थे जो मामले को पूरी तरह समझकर उसे सुलझाने का प्रयास करते दिखे।
यह भी पढ़ें: उपराष्ट्रपति चुनाव में किसने की NDA की मदद, केजरीवाल पर क्यों उठ रहा सवाल? BJP ने जताया खास आभार
वीडियो वायरल होते ही इस पर लोगों ने मजेदार कमेंट्स करने शुरू कर दिए। एक यूजर ने लिखा, “एयरइंडिया में ड्रिंक ड्राइव का पैसेंजर, दारू बदनाम कर दी, माहौल टाइट है।” कई लोगों ने इसे दिल्ली-पटना की फ्लाइट का नजारा बताया। कुछ यूजर्स को हंगामा करने वाले शख्स की आवाज अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसी लगी, जिस पर उन्होंने हैरानी जताई। एक यूजर ने लिखा, “यह एक ट्रेनिंग वीडियो लग रहा है, असली में ऐसा क्राउड प्लेन में नहीं आता।” वहीं, एक अन्य यूजर ने सामाजिक टिप्पणी करते हुए लिखा, “अमीर आदमी ऐसा करे तो पैनिक अटैक और गरीब करे तो नशे में धुत।”
(नोट– यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर है नवभारत इस खबर की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है)