नवाजुद्दीन सिद्दीकी (फोटो- सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड में जब भी जमीन से जुड़े कलाकारों की बात होती है, तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी का नाम सबसे ऊपर आता है। उत्तर प्रदेश के छोटे से गांव से निकलकर इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बनाने वाले नवाजुद्दीन न सिर्फ शानदार अभिनेता हैं, बल्कि एक जिम्मेदार पिता भी हैं। हाल ही में उन्होंने एक ऐसा किस्सा शेयर किया है जो हर आम बाप की सोच से जुड़ा हुआ है।
नवाजुद्दीन ने एक यूट्यूब चैनल को दिए एक इंटरव्यू में अपनी बेटी शोरा से जुड़ा एक दिलचस्प और इमोशनल किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया कि एक बार उनकी बेटी, जो दुबई में रहती है, ने बैग खरीदने की जिद की। नवाज ने सोचा कि आजकल के हिसाब से बैग 15-20 हजार रुपये तक का हो सकता है, लेकिन जब वे दुबई के एक बड़े मॉल में पहुंचे, तो कहानी ही बदल गई।
नवाजुद्दीन ने बताया कि शोरा ने एक बेहद खूबसूरत बैग पसंद किया, जो दिखने में साधारण ही लग रहा था। लेकिन जब उन्होंने उसकी कीमत पूछी, तो वह 2.5 लाख रुपये थी। नवाज ने बताया कि मेरा जी जल गया। मैं सोचने लगा कि आखिर एक बैग में ऐसा क्या है जो इसकी कीमत इतनी हो सकती है? उन्होंने इसे पैसों की बर्बादी बताया और बेटी को समझाने की कोशिश की।
ये भी पढ़ें- सामंथा रूथ प्रभु ने ट्रोल्स को दिया जवाब, बोलीं- कमजोर कहने से पहले खुद को आजमाओ
हालांकि, एक पिता होने के नाते नवाजुद्दीन अपनी बेटी की खुशी को नजरअंदाज नहीं कर सके और आखिरकार उन्होंने वह बैग खरीद लिया। उन्होंने कहा कि पिता बनते ही आपकी सोच बदल जाती है। आप अपनी खुशी से ज्यादा बच्चों की मुस्कान को अहमियत देने लगते हैं। यह किस्सा न सिर्फ नवाज की सादगी को दर्शाता है, बल्कि यह भी बताता है कि सफलता और प्रसिद्धि के बावजूद वे अपनी जड़ों को नहीं भूले हैं।