
इमरान हाशमी-मलाइका अरोड़ा (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Malaika Arora And Emraan Hashmi Dance Performance Video: सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के पॉपुलर रियलिटी शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ सीजन 11 को आखिरकार अपना विजेता मिल गया है। कोलकाता की ऑल-गर्ल्स डांस ग्रुप अमेजिंग अप्सरा ने अपनी जबरदस्त कोरियोग्राफी, कमाल की फ्लेक्सिबिलिटी और एनर्जी से जजों और दर्शकों का दिल जीतते हुए ट्रॉफी अपने नाम कर ली। पूरे सीजन में इस टीम ने लगातार शानदार परफॉर्मेंस देकर खुद को मजबूत दावेदार साबित किया।
इस सीजन का फिनाले बेहद रोमांचक रहा। टॉप 7 फाइनलिस्ट्स में वी कंपनी, आकाश और अभिषेक, नेपाल टाइगर्स, क्लासिक क्वींस, अमेजिंग अप्सरा, विक्की कृष्णा और कैलिबॉयज शामिल थे। किसी ने दमदार डांस दिखाया तो किसी ने स्टंट और एक्रोबैटिक्स से मंच पर आग लगा दी। आखिरकार वोट्स और जजों के फैसले के आधार पर अमेजिंग अप्सरा को विजेता घोषित किया गया।
इंडियाज गॉट टैलेंट 11 को हर्ष लिंबाचिया ने होस्ट किया, जबकि जजों की कुर्सी पर मलाइका अरोड़ा, नवजोत सिंह सिद्धू और सिंगर शान नजर आए। तीनों जजों ने पूरे सीजन कंटेस्टेंट्स को न सिर्फ जज किया, बल्कि उन्हें मोटिवेट भी किया।
फिनाले एपिसोड में उस वक्त माहौल और भी खास हो गया जब बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी बतौर गेस्ट शो में पहुंचे। वह अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘तस्करी: द स्मगलर वेब’ के प्रमोशन के लिए आए थे। इसी दौरान मलाइका अरोड़ा उनके साथ स्टेज पर पहुंचीं और दोनों ने सुपरहिट गाना ‘भीगे होंठ तेरे’ को दोबारा रीक्रिएट किया।
ये भी पढ़ें- ‘प्राइड ऑफ इंडिया’ थीम पर आधारित है ‘मास्टरशेफ इंडिया’ का नया सीजन, कुकिंग और एंटरटेनमेंट का फ्यूजन
इमरान और मलाइका की इस केमिस्ट्री ने दर्शकों को पुराने दिनों की याद दिला दी। दोनों का यह परफॉर्मेंस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे मलाइका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर किया। फैंस ने कमेंट करते हुए कहा “अक्खा बॉलीवुड एक तरफ, इमरान हाशमी एक तरफ।”
इमरान हाशमी की वेब सीरीज ‘तस्करी: द स्मगलर वेब’ नेटफ्लिक्स पर 14 जनवरी 2026 को रिलीज होने वाली है। यह एक क्राइम थ्रिलर सीरीज है, जिसमें वह सुपरिटेंडेंट अर्जुन मीना का किरदार निभा रहे हैं। सीरीज में उनके साथ शरद केलकर, अमृता खानविलकर, नंदीश सिंह संधू, अनुराग सिन्हा और जोया अफरोज भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।






