
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Truck Driver Watching Reels : सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो दिल दहला देने वाला है और सड़क पर बढ़ती लापरवाही की खौफनाक सच्चाई को उजागर करता है। हाईवे पर तेज रफ्तार, भारी वाहन और ड्राइवर की जरा सी गलती कैसे कई जिंदगियों को तबाह कर सकती है, यह वीडियो उसकी सबसे डरावनी मिसाल बन गया है।
वायरल फुटेज में देखा जा सकता है कि एक ट्रक ड्राइवर तेज गति से हाईवे पर ट्रक चला रहा है। सड़क साफ है और सामने एक कार अपनी लेन में सामान्य रफ्तार से चल रही है। लेकिन ट्रक ड्राइवर का ध्यान सड़क पर नहीं, बल्कि मोबाइल फोन पर चल रही रील पर टिका हुआ है। यही लापरवाही कुछ ही सेकंड में एक बड़े हादसे में बदल जाती है।
He deserves a long prison sentence… pic.twitter.com/J36l41wfrm — Crazy Videos 🔞 (@CrazyyHub) January 2, 2026
वायरल वीडियो ट्रक में लगे डैश कैमरे का बताया जा रहा है। फुटेज में साफ नजर आता है कि ड्राइवर एक हाथ से स्टीयरिंग पकड़े हुए है और दूसरे हाथ में मोबाइल फोन लेकर लगातार रील देख रहा है। हाईवे पर ट्रक की रफ्तार काफी ज्यादा होती है, लेकिन ड्राइवर को इसकी कोई परवाह नहीं दिखती।
सामने चल रही कार धीरे-धीरे ट्रक के करीब आती जाती है, लेकिन फोन में डूबे ड्राइवर को इसका एहसास तक नहीं होता। न वह ब्रेक लगाता है और न ही हॉर्न बजाने की कोशिश करता है।
कुछ ही पलों में दूरी खत्म हो जाती है और जोरदार टक्कर होती है। ट्रक सामने चल रही कार को पीछे से टक्कर मार देता है, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाती है। यह पूरा दृश्य कैमरे में कैद हो जाता है, जिसे देखकर लोगों की रूह कांप उठी है।
ये खबर भी पढ़ें : लहंगा संभालते-संभालते दुल्हन की सहेलियां भी लेने लगीं फेरे, मंडप में गूंजने लगी ठहाकों की आवाज
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा साफ नजर आ रहा है। इस क्लिप को एक्स पर @CrazyyHub नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे लाखों लोग देख चुके हैं। यूजर्स ट्रक ड्राइवर की लापरवाही की कड़ी निंदा कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ऐसे लोगों को लंबी जेल की सजा मिलनी चाहिए।
दूसरे ने कहा कि मोबाइल की वजह से सड़क पर हर दिन बेगुनाह लोगों की जान जा रही है। वहीं कई लोगों ने मांग की कि ऐसे ड्राइवरों पर सख्त कानून लागू होना चाहिए। यह वीडियो एक बार फिर चेतावनी देता है कि गाड़ी चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल न सिर्फ गैरकानूनी है, बल्कि जानलेवा भी साबित हो सकता है।






