
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Viral Road Accident Video : शहर की व्यस्त सड़क पर मौत को बेहद करीब से गुजरते देखना हो, तो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो किसी की भी रूह कंपा देने के लिए काफी है। वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रैफिक से भरी सड़क पर एक काले रंग की कार तेज रफ्तार में दौड़ रही होती है।
अचानक चलती गाड़ी का पीछे वाला दरवाजा खुलता है और वेस्टर्न ड्रेस पहने एक लड़की सड़क पर गिर जाती है। कुछ सेकंड का यह मंजर इतना खौफनाक है कि वीडियो देखने वाले लोग सहम जाते हैं। लड़की गिरते ही सड़क पर घिसटती चली जाती है और आसपास से गुजरती गाड़ियों के बीच फंसने से बाल-बाल बच जाती है।
मुझे कोई बता सकता है दीदी चलती गाड़ी से उतर कर कहां जाना चाहती थी.?😄 👇 pic.twitter.com/PGrYarM96G — TAHKEEK..A (@Tahkeek_KSA) January 4, 2026
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हादसे के वक्त सड़क पर सामान्य ट्रैफिक मौजूद था। जैसे ही लड़की कार से गिरती है, वह कुछ दूरी तक सड़क पर घिसटती रहती है। हैरानी की बात यह है कि लड़की के गिरने के बावजूद कार चालक गाड़ी नहीं रोकता और तेज रफ्तार में आगे निकल जाता है।
कुछ पल तक लड़की सड़क पर पड़ी रहती है, जबकि आसपास से गाड़ियां गुजरती रहती हैं। गनीमत यह रहती है कि कोई भी वाहन उसे टक्कर नहीं मारता, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। यह पूरा दृश्य पास में चल रही एक दूसरी कार से रिकॉर्ड किया गया है।
ये खबर भी पढ़ें : दिल्ली की सड़कों पर निकला सुपरकारों का काफिला, आम ट्रैफिक के बीच दिखा लग्जरी कार शो जैसा नजारा
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे देखकर हैरानी और गुस्से का इजहार कर रहे हैं। कई यूजर्स सवाल उठा रहे हैं कि चलती कार का दरवाजा कैसे खुला और इतनी लापरवाही क्यों की गई। कुछ लोगों का कहना है कि कार में बैठते वक्त सेफ्टी लॉक न होना जानलेवा साबित हो सकता है।
वहीं कई यूजर्स ड्राइवर की गैरजिम्मेदारी पर नाराजगी जता रहे हैं, जिसने लड़की के गिरने के बाद भी गाड़ी नहीं रोकी। यह वीडियो एक बार फिर याद दिलाता है कि सड़क पर जरा सी लापरवाही भी किसी की जान पर भारी पड़ सकती है।






