Blinkit डिलीवरी बॉय बोल नहीं सकता, फिर भी पहुंचा रहा ऑर्डर; वीडियो देख लोग हुए इंस्पायर
Blinkit Delivery Agent बेंगलुरु में एक मूक ब्लिंकिट डिलीवरी एजेंट का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह बोल ना पाने के बावजूद पूरी कोशीश करके ग्राहक तक ऑर्डर पहुंचाता दिखता है।
Bengaluru Viral Video : बेंगलुरु में एक ब्लिंकिट डिलीवरी एजेंट की ईमानदारी और मेहनत ने सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत लिया है। एक व्यक्ति ने इस डिलीवरी एजेंट के साथ हुए अपने अनुभव का वीडियो रिकॉर्ड कर इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसके बाद यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया।
वीडियो में दिखाया गया कि डिलीवरी एजेंट बोल नहीं सकता, लेकिन अपनी कमजोरी को ताकत बनाकर वह पूरी लगन से अपना काम कर रहा है।
वीडियो शेयर करने वाले इंस्टाग्राम यूजर सैमी ने बताया कि एजेंट उन्हें अपना मोबाइल फोन देता है और इशारों में कुछ बताने की कोशिश करता है। उसकी बॉडी लैंग्वेज और चेहरे के हाव-भाव से साफ था कि वह ग्राहक से बात नहीं कर पा रहा है और लोकेशन बताने में मदद चाहता है।
सैमी ने तुरंत फोन लेकर ग्राहक से बात की और सही लोकेशन पूछी। जब ग्राहक ने पता बताया तो सैमी ने उसे यह भी बताया कि ड्राइवर बोल नहीं सकता, इसलिए वह मदद कर रहा है। एजेंट ने धन्यवाद में हाथ जोड़कर इशारा किया और ऑर्डर डिलीवर करने के लिए आगे बढ़ गया।
वीडियो के अंत में सैमी ने एक भावुक संदेश दिया। उन्होंने कहा कि भगवान ने हमें बोलने, चलने और काम करने की पूरी क्षमता दी है, फिर भी हम शिकायत करते रहते हैं। लेकिन यह डिलीवरी एजेंट अपनी कमजोरी को ताकत बनाकर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा—“मैं इस व्यक्ति की मेहनत और जुनून को सलाम करता हूँ।”
सोशल मीडिया पर यह वीडियो हजारों लोगों ने देखा और इसकी जमकर तारीफ की। कई यूज़र्स ने कमेंट में लिखा कि यह वीडियो इंसानियत और मेहनत का सच्चा उदाहरण है। कुछ लोगों ने ब्लिंकिट की भी तारीफ की कि वे दिव्यांग लोगों को काम देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनने का मौका दे रहे हैं। कई लोगों ने लिखा कि इस वीडियो ने उन्हें जीवन में शिकायतें कम करने और कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा दी है।