
सोशल मीडिया पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है।
Lawrence Bishnoi Fact Check : सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से फैल रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को जमानत मिलने के बाद रिहा कर दिया गया है। वायरल वीडियो में बिश्नोई को पुलिस सुरक्षा के बीच ले जाते हुए दिखाया गया है।
एक रिपोर्टर लॉरेंस से पूछता है कि जमानत मिलने के बाद कैसा महसूस हो रहा है, जिस पर वह जवाब देते हैं— “बहुत अच्छा लग रहा है, उम्मीद है बाकी मामलों में भी ऐसा ही हो।” वीडियो शेयर करने वाले लोगों का कहना है कि बिश्नोई को पंजाब के फाज़िल्का से जमानत मिलने के बाद छोड़ा गया है। कुछ यूजर्स ने तो इसे सरकार की नाकामी तक बता दिया।
Lawrence Bishnoi got Bail 🥶 pic.twitter.com/RfIxuRZNnU — Hindutva Monarch (@Gobifarmer72) November 26, 2025
जांच में पता चला कि यह वीडियो 2020 का पुराना फुटेज है, जब लॉरेंस बिश्नोई को पंजाब के फ़ाज़िल्का कोर्ट में एक सुनवाई के लिए पेश किया गया था। यह वीडियो यूट्यूब चैनल RB Live Media ने फरवरी 2020 को अपलोड किया था।
उस दिन बिश्नोई को आईपीसी की धारा 307 (हत्या की कोशिश) के मामले में अदालत में पेश किया गया था। उस केस में उन्हें बरी किया गया था, लेकिन जमानत या रिहाई का कोई सवाल नहीं था, क्योंकि कई अन्य मामलों में वह पहले से आरोपी थे।
लॉरेंस बिश्नोई अहमदाबाद की साबरमती सेंट्रल जेल में बंद है। अगस्त 2025 में गृह मंत्रालय ने उनकी सुरक्षा व मूवमेंट को लेकर जारी प्रतिबंध आदेश को एक और वर्ष के लिए बढ़ा दिया। किसी भी credible मीडिया रिपोर्ट में यह नहीं बताया गया कि उन्हें किसी केस में जमानत दी गई है।
ये खबर भी पढ़ें : FACT CHECK – राम मंदिर ध्वजारोहण में तेज प्रताप यादव की मौजूदगी का दावा झूठा, तस्वीर निकली एडिटेड
19 नवंबर को लॉरेंस के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से भारत लाया गया और NIA को सौंप दिया गया। उसके खिलाफ सिद्धू मूसेवाला हत्या, सलमान खान के घर पर फायरिंग, एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या जैसे गंभीर आरोप हैं।
साफ है कि वायरल वीडियो 2020 का पुराना फुटेज है और इसे गलत दावे के साथ साझा किया जा रहा है। लॉरेंस बिश्नोई को जमानत नहीं मिली है। वह अभी भी जेल में है।






