
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Kannada Controversy : बेंगलुरु का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक ऑटो ड्राइवर और एक कपल के बीच सड़क पर बहस होती नजर आ रही है। यह वीडियो सबसे पहले X पर शेयर किया गया, जिसके बाद लोगों ने इसे तेजी से शेयर करना शुरू कर दिया।
वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला ऑटो ड्राइवर पर चिल्ला रही है और कह रही है, “तुम्हारी औकात नहीं है हमारे सामने,” साथ ही वह अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल भी करती है। उसकी इस टिप्पणी में कन्नड़ भाषा के खिलाफ भी कुछ बातें कही गईं, जिसके बाद यह मामला और बढ़ जाता है।
A lady teacher allegedly abused an auto driver in Bengaluru for being late. Driver claims she was late & he got abused. Truth aside, both behaved badly. But if genders were reversed, the internet would’ve exploded by now. Stop the selective outrage & regional trolling on both… pic.twitter.com/DzS52AkBbh — ಸನಾತನ (@sanatan_kannada) November 26, 2025
फिलहाल, यह साफ नहीं है कि बहस किस वजह से शुरू हुई। वीडियो में सिर्फ बहस का एक हिस्सा दिखता है, जिससे पूरे विवाद की शुरुआत पता नहीं चलती। वायरल वीडियो के कुछ समय बाद ही एक दूसरा वीडियो सामने आया। इस नए वीडियो में एक व्यक्ति, जो खुद को कन्नड़ समर्थक बताता है, उस कपल से मिलता है और उनसे माफी मांगने को कहता है।
वीडियो में कपल कैमरे के सामने आता है और अपने व्यवहार पर खेद जताता है। पुरुष कहता है कि सुबह ऑटो ड्राइवर से उनकी कुछ कहासुनी हो गई थी, लेकिन मामला उतना गंभीर नहीं था, जितना वीडियो में लग रहा है। उसने कहा कि यह एक गलतफहमी थी और असल में कोई तनाव नहीं था।
ये खबर भी पढ़ें : Fact Check – लॉरेंस बिश्नोई की जमानत नहीं हुई, वायरल वीडियो 5 साल पुराना
इसके बाद कपल यह भी कहता है कि वे बेंगलुरु में रहते हैं, इसलिए कन्नड़ भाषा सीखने की कोशिश करेंगे। इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं थोड़ी शांत हुईं, लेकिन बहस अब भी जारी है कि पब्लिक स्पेस में सम्मानजनक व्यवहार रखना कितना जरूरी है। यह पूरा मामला एक बार फिर इस बात की याद दिलाता है कि भाषा और क्षेत्रीय अस्मिता को लेकर भारत में लोग कितने संवेदनशील हैं।






