Indian Railways Uk Vlogger Backpacker Ben Bad Experience Video Viral
विदेशी व्लॉगर से भारत में बदसलूकी; ट्रेन में सफर के दौरान किसी ने सीट पर पैर रखा, तो किसी ने थूका
UK Vlogger India ब्रिटेन के मशहूर व्लॉगर ने भारत में रेल यात्रा के दौरान हुए खराब व्यवहार का वीडियो शेयर किया। वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई।
Indian Railways Viral Video : ब्रिटेन के ‘Backpacker Ben’ नाम के मशहूर व्लॉगर ने हाल ही में अपने भारतीय रेलवे सफर का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि किस तरह कुछ यात्रियों के व्यवहार ने उनका अनुभव असहज बना दिया। Ben के मुताबिक, यात्रा के दौरान कई बार ऐसी घटनाएं हुईं, जिनसे उन्हें लगा कि लोगों में बुनियादी सभ्यता यानी सिविक सेंस की कमी है।
पहली घटना तब हुई जब उनके सामने बैठा एक यात्री बार-बार अपनी टांगें Ben की सीट पर रख रहा था। वीडियो में Ben बताते हैं, “यह व्यक्ति बार-बार अपना पैर मेरी सीट पर रख देता है। मैंने दो-तीन बार प्यार से मना किया, वह मुस्कुराता है और दो मिनट बाद फिर वही हरकत करता है।” इस पर वह व्यक्ति Ben को घूरते हुए दिखाई देता है, जिससे स्थिति और भी असहज हो जाती है।
दूसरी घटना और भी चौंकाने वाली थी। Ben बताते हैं कि एक यात्री ने चलते-चलते उनके हाथ पर थूक दिया। “वह कोई पान जैसा चबा रहा था, उसने गुजरते हुए मेरे हाथ पर थूक दिया। उसने मेरी तरफ देखा और कुछ कहा भी। पूरा बड़ा सा थूक मेरे हाथ पर गिरा,” Ben ने कहा। इस घटना ने उन्हें पूरी तरह विचलित कर दिया।
वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आने लगीं। कुछ लोगों ने Ben के अनुभव को गलत बताया और कहा कि उन्हें “सबसे सस्ता क्लास” चुनने के बजाय एसी कोच या वंदे भारत जैसी ट्रेनों में यात्रा करनी चाहिए। व
हीं कई लोगों ने यात्रियों के व्यवहार की निंदा की और कहा कि ऐसी हरकतें भारत की छवि खराब करती हैं। एक यूजर ने लिखा, “समस्या को समझने की बजाय लोग उसे डिफेंड कर रहे हैं। अगर यही चीज जापान या चीन में होती तो कड़ी कार्रवाई होती।”
कई लोगों ने यह भी बताया कि विदेशी यात्रियों के लिए भारत में बेहतर विकल्प मौजूद हैं, जिनका अनुभव ज्यादा सुरक्षित और आरामदायक होता है। दिलचस्प बात यह है कि यह पहली बार नहीं है जब Ben ने भारतीय रेलवे से जुड़ा कोई वीडियो साझा किया हो कुछ दिन पहले उन्होंने एक कर्मचारी का वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वह सफाई के बाद कचरा पटरियों पर फेंकता दिख रहा था। इस घटना ने फिर से रेलवे यात्राओं में सफाई, व्यवहार और जागरूकता को लेकर बहस छेड़ दी है।
Indian railways uk vlogger backpacker ben bad experience video viral