
वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Cobra Bite Case : उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मृतक सिकंदरनाथ के परिवार का आरोप है कि एक यूट्यूबर और खुद को ‘सांप रेस्क्यूबर’ बताने वाला मोहित कुमार, अपने साथियों के साथ मिलकर सिकंदर को जबरन कोबरा से कटवाता रहा। ग्रामीणों ने बार-बार उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने किसी की नहीं सुनी।
आरोप है कि न तो समय पर इलाज कराया गया और न ही सही समय पर मदद मिली। हालत बिगड़ने के बाद जब उसे अस्पताल ले जाया गया, तब तक काफी देर हो चुकी थी और रास्ते में उसकी मौत हो गई।
#सहारनपुर का सपेरे सिकंदरनाथ से यूट्यूबर और स्नेक रेस्क्यूअर मोहित से 10 हजार की बाजी लगाई मोहित पब्लिक के बीच मौत के खेल में अपने कोबरा से उसे डंसवाता रहा. मोहित उसे बार-बार उकसा रहा था. हालत बिगड़ने पर सपेरे को इलाज नही मिला, उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने केस दर्ज किया है. pic.twitter.com/XjryHDwnt3 — Narendra Pratap (@hindipatrakar) December 4, 2025
परिजनों द्वारा दिए गए वीडियो में साफ दिख रहा है कि मोहित सिकंदरनाथ को उकसा रहा है। वह हाथ में पकड़े कोबरा को सिकंदर की ओर बढ़ाता है और कहता है- “अगर सपेरा हो, तो कटवाकर अपनी दवा से इलाज करके दिखाओ।” जब सिकंदर ने मना किया तो आरोपियों ने उसे धमकाया और छोटे भाई करण के साथ मारपीट की।
परिवार का दावा है कि दोनों भाइयों को घंटों तक बंधक बनाकर रखा गया और कोबरा से कटवाने का वीडियो भी बनाया गया। बाद में आरोपियों ने सिकंदर को अपनी गाड़ी में घुमाया, जिससे जहर तेजी से पूरे शरीर में फैल गया। एक वीडियो में आरोपियों द्वारा उसके हाथ से बंधा कपड़ा भी खुलवाते देखा जा सकता है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि मौत का कारण सांप का जहर ही था। घटना के 25 दिन बाद भी आरोपी फरार हैं, जिससे परिवार में डर और गुस्सा दोनों है। मृतक की गर्भवती पत्नी और तीन छोटे बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार का कहना है कि पुलिस शुरू में मामला दर्ज करने में टालमटोल करती रही और केवल एसपी ऑफिस पहुंचने के बाद केस दर्ज किया गया।
एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि 10 नवंबर की घटना में मोहित ने 10 हजार रुपये की शर्त लगाई थी और उसी दबाव में सिकंदर को कटवाया गया। पुलिस ने कहा कि वीडियो फुटेज और गवाही के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी और कठोर कार्रवाई होगी।






