
मैच खेल रहा बिहारी युवक और रोनाल्डो।
Cristiano Ronaldo Style Shot: भारत में क्रिकेट सबसे लोकप्रिय खेल है। गली-कूचे में छोटे-छोटे बच्चों से लेकर बड़े तक बैट-बॉल लेकर दिन भर खेलते दिखते हैं। यही वजह है कि देश में क्रिकेट के लिए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की फौज खड़ी है। मगर, दूसरे खेलों के लिए स्पोर्टस क्लब को, स्कूलों को खिलाड़ी नहीं मिलते हैं। टेनिस, फुटबॉल, हॉकी स्विमिंग के लिए बहुत जद्दोजहद करके खिलाड़ियों को तलाशना पड़ता है।
यही वजह है कि इस स्पोर्टस के लिए कोचिंग, एक्सपर्ट भी नहीं मिलते हैं। इसके बावजूद जो युवक इन खेलों के लिए जुनूनी हैं, वो अपनी मंजिलें तलाश लेते हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिसे देखकर आप सोच में पड़ जाएंगे कि इतने अभाव के बीच फुटबॉल जैसे खेल में इतने शानदार खिलाड़ी भारत में पनप रहे हैं।
रैडिट पर शेयर किए वीडियो में दिख रहा है कि लोकल ग्राउंड पर फुटबॉल मैच खेला जा रहा है। इसमें खिलाड़ी उच्चस्तरीय खेल दिखा रहे हैं। खिलाड़ी आधुनिक समय के दांव-पेंच दिखा रहे हैं। इनका एक-दसरे को छकाने का स्टाइल देखकर आपको ये मैच अर्जेन्टीना और ब्राजील जैसे देशों के बीच का मैच याद आ जाएगा। ज्यादातर खिलाड़ी टॉप क्लास फुटबॉल खेलते दिख रहे। वहीं, टीम का एक खिलाड़ी हवा में मिले पास को उछलते हुए ठीक वैसे ही गोल पोस्ट में शूट किया, जैसा दिग्गज खिलाड़ी रोनाल्डो करते हैं। अब इस प्लेयर को बिहारी रोनाल्डो बताया जा रहा।
भारत में फुटबॉल में ऐसे कई टैलेंट हैं। लोकल टूर्नामेंटों में ऐसे प्रतिभावान खिलाड़ी नजर आते हैं। अब सोशल मीडिया के जरिए ये खिलाड़ी सामने आ रहे हैं। इसके बावजूद छोटे कस्बों, गांवों में टेलेंटेड खिलाड़ी मौजूद हैं। उनके पास बड़े प्लेटफॉर्म तक पहुंचने का कोई जरिया नहीं है, लेकिन उनके खेल में जुनून और मेहनत की कमी नहीं होती है। अब इंटरनेट ने इन टैलेंट्स को दुनिया के सामने लाने की नई राह दी है।
Indian Ronaldo!
byu/Impressive-Guess6810 inincredible_indians
यह भी पढ़ें: वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, एशिया कप राइजिंग स्टार्स में सबसे तेज शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने
बिहार के प्रतिभाओं की बात करें मौजूद समय में दो खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुके हैं। क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी और ईशान किशन आईपीएल और अन्य मैचों में अपनी उम्दा बल्लेबाजी से सबका दिल जीत चुके हैं।






