बदायूं पुलिस की क्षतिग्रस्त गाड़ी, फोटो: सोशल मीडिया
UP Police Car Crashed: उत्तर प्रदेश में बड़ा सड़क हादसा हो गया। जिले के बिनावर थाना क्षेत्र की पुलिस की बोलेरो गाड़ी बदायूं-बरेली हाईवे पर हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि गाड़ी का अगला टायर अचानक फट गया, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गया।
इस दुर्घटना में गाड़ी में सवार एक सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि दरोगा और चालक बाल-बाल बच गए। हादसे के बाद आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया।
यह घटना सुबह करीब सात बजे विजयनगला गांव के पास हुई। पुलिस की बोलेरो तेज रफ्तार से बदायूं से बरेली की ओर जा रही थी। जैसे ही गाड़ी गांव के पास पहुंची, अचानक उसका अगला टायर फट गया। टायर फटते ही चालक का गाड़ी से नियंत्रण हट गया और बोलेरो सीधे सड़क किनारे गहरी खाई में पलट गई। गाड़ी को खाई में गिरता देख पास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीण शोर मचाते हुए मौके पर दौड़े। उन्होंने तुरंत गाड़ी को सीधा करने की कोशिश की और अंदर फंसे पुलिसकर्मियों को बाहर निकाला।
बोलेरो में उस समय दरोगा दिनेश त्यागी, चालक सुरेंद्र शर्मा और सिपाही वीरेंद्र सिंह मौजूद थे। हादसे में सिपाही वीरेंद्र सिंह को गंभीर चोटें आईं। वहीं दरोगा और चालक को हल्की चोटें आईं और वे किसी तरह सुरक्षित बाहर निकल आए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा इतना जोरदार था कि गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और पलटते समय जोरदार आवाज हुई, जिसे सुनकर आसपास के ग्रामीण भी घटनास्थल की ओर दौड़े।
गनीमत यह रही कि बोलेरो पानी से भरे गड्ढे में नहीं गिरी। अगर ऐसा होता तो हादसा और भी भयावह हो सकता था और जानमाल का भारी नुकसान हो सकता था। हादसे की जानकारी मिलते ही बिनावर थाने के प्रभारी राजेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों की मदद से घायलों को गाड़ी से बाहर निकलवाया और तुरंत इलाज के लिए भेजा। गंभीर रूप से घायल सिपाही वीरेंद्र सिंह को बरेली के एक निजी अस्पताल रेफर किया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
यह भी पढ़ें: निर्मला सीतारमण ने साहसिक कदम लेते हुए देश को बनाया आत्मनिर्भर, पीएम ने जन्मदिन पर दी बधाई
सीओ उझानी ने भी अस्पताल पहुंचकर घायल पुलिसकर्मी का हालचाल जाना और डॉक्टरों को बेहतर इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बताया जा रहा है कि सरकारी बोलेरो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है और इसे क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया।