कनिका कपूर (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Bollywood Singers Fees: बॉलीवुड की जानी-मानी सिंगर कनिका कपूर को आज हर कोई जानता है। उन्होंने बेबी डॉल और चिट्टियां कलाइयां जैसे सुपरहिट गानों में अपनी आवाज दी है और आज भी लाखों लोग उनके गाने के दिवाने हैं। इसी बीच हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने एक ऐसा खुलासा किया है, जिसे जानकर फैंस हैरान रह गए। जहां फिल्मी सितारों को करोड़ों की फीस मिलती है, वहीं फिल्मों की जान माने जाने वाले सिंगर्स को गानों से शायद ही कोई पैसा मिलता है।
दरअसल, कनिका कपूर ने बताया कि फिल्मी गानों से कमाई लगभग न के बराबर होती है। असल में सिंगर्स की कमाई का मुख्य जरिया लाइव शोज और कंसर्ट्स होते हैं। उन्होंने कहा कि कई बार फिल्मों के गानों के लिए उन्हें मात्र 101 रुपये दिए जाते हैं और इसे इंडस्ट्री में एक फेवर बताकर पेश किया जाता है।
नालूम हो, कनिका हाल ही में उर्फी जावेद के पॉडकास्ट में पहुंची थीं। इस दौरान बातचीत में कनिका ने कहा कि “मैं अपने सारे कॉन्ट्रैक्ट्स दिखा सकती हूं, गानों से हमें कोई फीस नहीं मिलती। यहां तक कि भारत के सबसे बड़े सिंगर को भी उनके सुपरहिट गानों के लिए न तो सही फीस मिलती है और न ही कोई रॉयल्टी। भारत में इस समय ऐसा कोई रॉयल्टी स्ट्रक्चर मौजूद ही नहीं है।”
कनिका ने आगे कहा कि सिंगर्स की असली कमाई तभी होती है जब वे जिंदा स्टेज परफॉर्मेंस दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि “अगर आप शोज कर रहे हैं, आपकी आवाज चल रही है और लोग आपको सुनना चाहते हैं, तभी आपको पैसा मिलेगा। लेकिन अगर कल कुछ हो गया तो सिंगर्स के पास कोई पेंशन प्लान या सिक्योरिटी नहीं है।”
ये भी पढ़ें- विवादों में घिरे विवेक अग्निहोत्री, द बंगाल फाइल्स में गलत छवि पेश करने का लगा आरोप, दर्ज हुई शिकायत
आपको बता दें, कनिका कपूर ने कई बड़ी फिल्मों में अपनी खूबसूरत आवाज दी है। जिसमें से रागिनी एमएमएस 2, हैप्पी न्यू ईयर, रॉय, एक पहेली लीला और ऑल इज वेल जैसी फिल्में शामिल है और लगभग हर फिल्म का गाना सुपरहिट साबित हुआ। इसके बावजूद उन्होंने बताया कि उनकी और अन्य सिंगर्स की जिंदगी शोज पर ही निर्भर हैं, क्योंकि इसके द्वारा ही उनको इनकम होती है।