रागिनी सोनकर व पूजा पाल (डिजाइन फोटो)
MLA Pooja Pal: कौशांबी की चायल सीट से विधायक पूजा पाल विधानसभा में माफिया अतीक अहमद के मारे जाने को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ के बाद से सुर्खियों में हैं। अखिलेश यादव के डायरेक्ट निर्देश पर सपा ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया। इसके बाद सपा विधायक रागिनी सोनकर ने जनता का विश्वास तोड़ने की बात कहते हुए पूछा कि ये पूजा पाल हैं कौन? अब पूजा ने एक्स पर पोस्ट करके उन्हें जवाब दिया है।
पूजा ने रागिनी का नाम लिए बगैर एक्स पर लिखा- ‘किसी ने पूछा है पूजा पाल कौन? पिता की विरासत से विधायक बनने वाले को जवाब देने का मतलब नहीं..क्योंकि जब पूजा पाल कोर्ट और कचहरी में न्याय के लिए दौड़ती थी तो वो लोग अपने पिता की एंबेसेडर से बड़े कॉलेज में जाते थे।
पूजा ने आगे लिखा कि उनको किसी के संघर्षों का मूल्य क्या ही पता होगा लेकिन फिर भी बता दूं पूजा पाल उस पीडीए की पीड़ित महिला है जिसने अन्याय-अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाई, जब कुछ लोग उसी माफिया के घर चाय पानी करते थे।
जवाब 2-
किसी ने पूछा है पूजा पाल कौन ?
पिता की विरासत से विधायक बनने वाले को जवाब देने का मतलब नहीं ? क्योंकि जब
पूजा पाल कोर्ट और कचहरी में जब दौड़ती थी न्याय के लिए तो वो लोग अपने पिता की एंबेसेडर से बड़े कॉलेज में जाते थे तो उनको किसी के संघर्षों का मूल्य क्या ही पता होगा…— पूजा पाल (@poojaplofficial) August 15, 2025
रागिनी ने पूजा के निष्कासन का खुला समर्थन करते हुए कहा था कि कौन पूजा पाल? पूजा पाल किस पार्टी में है? अच्छा हुआ आपने ये बताया क्योंकि मुझे ये पता नहीं था। जनता भी इस वजह से रोष में है। पूजा समाजवादी पार्टी के सिंबल और जन-समर्थन से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंची थीं, लेकिन अब उन्होंने उसी पार्टी और जनता का विश्वास तोड़ा है।
रागिनी ने कहा कि जब जनता और पार्टी ने उन्हें मौका दिया कि वे हमारी नीतियों का प्रतिनिधित्व करें तब उन्होंने भाजपा के मुख्यमंत्री की खुलकर तारीफ कर दी। यह विश्वासघात है। पार्टी का एक्शन बिल्कुल उचित है। जिस समय उन्होंने गलत वोट दिया था, तब पार्टी ने कुछ नहीं कहा लेकिन अब जब वो सरेआम पार्टी की मूल विचारधारा के खिलाफ बयान देंगी तो क्या पार्टी एक्शन नहीं लेगी? ये महिला-पुरुष का मामला नहीं है, जो गलत है वो गलत है।
रागिनी जौनपुर की मछलीशहर विस सीट से सपा विधायक हैं। कोलकाता के मशहूर आरजी कर मेडिकल कॉलेज से उन्होंने एमबीबीएस की डिग्री हासिल की। इसके बाद एम्स, दिल्ली से नेत्र रोग में विशेषज्ञता हासिल की। रागिनी सोनकर की शादी भी एक डॉक्टर संबित मलिक से हुई है। रागिनी के पिता कैलाश नाथ सोनकर वाराणसी की अजगरा विधानसभा सीट से 15 साल तक सुभासपा विधायक रहे।
यह भी पढ़ें: Pooja Pal के निष्कासन पर ब्रजभूषण सिंह ने बोला हमला, बोले सपा को CM या BJP की तारीफ मंजूर नहीं
रागिनी ने 2022 चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी ज्वाइन की। जौनपुर जिले की मछलीशहर सीट से विधानसभा चुनाव लड़ते हुए उन्होंने इस सीट पर बीजेपी के दिग्गज प्रत्याशी मेहीलाल गौतम को 8484 वोटों के अंतर से हराया था। उनके लिए चुनावी प्रचार मैदान में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और डिंपल यादव भी उतरे थे। विधानसभा में वह तथ्यों के साथ भाजपा पर निशाना साधती हैं।