बृजभूषण शरण सिंह (फोटो-सोशल मीडिया)
UP POlitocs: उत्तर प्रदेश की सियासत में विधायक पूजा पाल सुर्खियों में हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ करने के बाद समाजवादी पार्टी ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया। अब इस पूर्व सांसद व वरिष्ठ भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने पूजा पाल के निष्कासन को ठीक बताया है। सपा के एक्शन को सही बताया, लेकिन योगी आदित्यनाथ पर भी सॉफ्ट हैंड रखा है।
भाजपा में रहते हुए समाजवादी पार्टी को लेकर बृजभूषण का नरम रवैया सियासी चर्चा का विषय बन गया है। इसकी वजह सीएम योगी और बृजभूषण की दूरियां बताई जाती हैं। यह पहली बार नहीं है, जब बृजभूषण सिंह ने सपा नेताओं की तारीफ की है। पहले भी वह तारीफ करते रहे हैं। इस बार उनका बयान इसलिए चर्चा में है, क्योंकि कुछ दिनों पहले बृजभूषण शरण सिंह ने सीएम योगी से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद माना जा रहा था। योगी और बृजभूषण में सब ठीक हो गया है।
बाहुबली नेता बृजभूषण शरण सिंह ने अखिलेश के एक्शन को जायज सही बताया है, जबकि पूरी भाजपा अखिलेश यादव की आलोचना कर रही है। बृजभूषण ने गोंडा में कहा कि यह सपा का आंतरिक मामला और उनका खुद का निर्णय है। समाजवादी पार्टी में रहते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कोई तारीफ करेगा तो स्वाभाविक रूप से पार्टी को अच्छा नहीं लगेगा।
इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि पूजा पाल वैसा ही किया, जैसी उनकी अंतरआत्मा ने कहा। सपा ने जो एक्शन लिया वह नियमों के तहत है। अब पूजा स्वतंत्र हैं, जिस पार्टी में जाना चाहें, जा सकती हैं। अनुशासन बनाए रखने के लिए यह एक्शन जरूरी थी। अगर कार्रवाई नहीं होगी तो कल कोई और ऐसा करेगा। पूर्व सासंद ने कहा कि पूजा पाल को एक पीड़ा थी, अतीक पर कार्रवाई के बाद उन्हें राहत मिली। इसलिए उन्होंने योगी जी की तारीफ की। सपा की अपनी राजनीति है। योगी की तारीफ करने वालों की सपा में जगह नहीं है।
दरअसल बृजभूषण अपनी साफगोई के लिए भी जाने जाते हैं, लेकिन इनका यह बयान राजनीतिक है। यह सर्वविदित है कि सपा की सरकार में पूजा पाल के पति राजू पाल की हत्या हुई थी। इसमें अतीक अहम मुख्य आरोपी थे। लंबे समय तक मुकदमा चल रहा था, लेकिन अतीक पर दोष सिद्ध नहीं हो पाया था। इसी बीच राजू पाल हत्या कांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की सरेआम हत्या कर दी गई। इसके बाद से ही पूजा पाल का रुझान भजापा की तरफ है।
ये भी पढ़ें- चेहल्लुम के जुलूस में सांड ने बरपाया कहर, जान बचाकर भागे लोग…दर्जनों घायल-Video
हालांकि राजनीति को अलग रख कर देखें तो पूजा पाल ने योगी आदित्यनाथ की तारीफ अपराध के खिलाफ एक्शन को लेकर किया था। ऐसे बृजभूषण शरण सिंह का बयान स्पष्ट तौर पर दिखाता है कि वह सपा और अखिलेश यादव के खिलाफ नहीं हैं। एकमत ये भी है कि सपा रहकर भाजपा की तारीफ करना ठीक नहीं है। वैसे ही भाजपा में रहकर सपा की तारीफ भी सवाल खड़े करती है।