
सोर्स - सोशल मीडिया
UP Wedding Tragedy Groom’s Brother Found Dead: आगरा से अलीगढ़ जा रही एक बारात में उस समय भयानक मोड़ आ गया जब दुल्हन का इंतजार कर रहे बरातियों को दूल्हे के चचेरे भाई की लाश मिली। शुक्रवार को आगरा के राहुल (इंजीनियर) की बारात अलीगढ़ के अतरौली स्थित लक्ष्मी फार्म हाउस पहुंची थी। धूमधाम से शादी की रस्में चल रही थीं और जयमाला के बाद आधे बराती तो लौटने के लिए बस में भी बैठ चुके थे। लेकिन रात करीब 11 बजे जब विदाई की बात कहकर वधू पक्ष के लोगों ने कुछ बरातियों को मैरिज होम के गेट पर बुलाया तो उन्हें अंदाजा भी नहीं था कि यह बुलावा उनके लिए जानलेवा साबित होगा।
मैरिज होम के गेट पर पहुंचते ही दूल्हे के चचेरे भाई दिलीप सिंह की सोने की चेन खींचने को लेकर विवाद शुरू हो गया। जब बरातियों ने इसका विरोध किया तो वधू पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडों से उन पर बेरहमी से हमला कर दिया।
बीच-बचाव करने आए दूल्हे के एक और चचेरे भाई विनय कुमार को हमलावरों ने जमीन पर गिराकर लोहे की छड़ों से बुरी तरह पीटा। हमले में विनय ने तड़पते हुए मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस हमले में दिलीप सिंह, अरुण कुमार सोनू सिंह समेत 19 बराती गंभीर रूप से घायल हो गए। मारपीट का यह पूरा मंजर सीसीटीवी फुटेज और वीडियो के रूप में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
विनय की मौत की खबर जैसे ही आगरा स्थित उनके गांव पहुंची खुशियों का माहौल चीख-पुकार और मातम में बदल गया। सदमे में दूल्हे की मां मुद्रा देवी को तो हार्ट अटैक आ गया।
इस भयानक मारपीट की घटना के बाद से दूल्हा राहुल भी गायब है। परिजनों का आरोप है कि हंगामे के दौरान वधू पक्ष के लोगों ने उसे एक कमरे में बंद कर दिया था। घटना के बाद से उसका फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है। राहुल का कोई सुराग न मिलने से उसके घरवालों की चिंता और भी ज्यादा बढ़ गई।
यह भी पढ़ें: Aaj Ka Mausam: उत्तर भारत में बढ़ी ठिठुरन…मध्य में भी ठंड की सीधी दस्तक, दक्षिण में बारिश का अलर्ट
मृतक विनय कुमार की शादी छह साल पहले रेखा से हुई थी और उनकी दो छोटी बेटियां (4 साल और 8 माह) हैं। पति का शव देखकर पत्नी रेखा और मां उर्मिला देवी का रो-रोकर बुरा हाल था। वे बार-बार यही कह रही थीं कि अब बेटियों का पालन-पोषण कैसे होगा और बुढ़ापे का सहारा कौन बनेगा। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अलीगढ़ भेज दिया है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।






