
आगरा में हुई हादसे की तस्वीर, (सोर्स-सोशल मीडिया)
Agra Building Wall Collapsed: उत्तर प्रदेश के आगरा में आज रविवार, 21 दिसंबर को नमक मंडी इलाके में एक बड़ा हादसा हो गया, जहां, एक निर्माणाधीन इमारत के बेसमेंट में दीवार गिर गई। इस घटना में सात लोग मलबे में दब गए, जिन्हें बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इनमें से चार लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, मलबे में दबे सभी मजदूर अलाव ताप रहे थे, इसी दौरान हादसा हो गया। यहां मौके पर एसडीएम समेत पुलिस बल मौजूद है।
यह घटना आगरा के बिजकौली गांव की है। मलबे में दबकर 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से दो घायलों की आगरा ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। हादसे के बाद गांव में मातम छा गया। जानकारी के अनुसार बिजकौली गांव निवासी जोध सिंह अपने मकान का निर्माण करा रहे हैं। मकान के नीचे बेसमेंट बनाया गया था।
बेसमेंट की दीवारों के बीच खाली स्थान में मिट्टी की भराई कर उसमें पानी छोड़ दिया गया था। इस दौरान रविवार को गांव के ही उत्तम सिंह , धर्मेंद्र सिंह, सुनील कुमार, हीरालाल, रामेंद्र सिंह, कल्लू और योगेश दीवार के सहारे ताश खेल रहे थे। इसी दौरान अचानक भराई की गई मिट्टी के दबाव और नमी के कारण बेसमेंट की दीवार भरभराकर गिर पड़ी। दीवार गिरते ही सभी लोग मलबे में दब गए। चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और किसी तरह घायलों को बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाह पहुंचाया।
सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद सभी की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें आगरा रेफर कर दिया। आगरा ले जाते समय हीरालाल और योगेश ने रास्ते में दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद से मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
ये भी पढ़ें: चलती ट्रेन में स्कूली कपल ने बनाया संबंध…रैपिड रेल के 4 वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप
स्थानीय लोगों का कहना है कि बेसमेंट की खुदाई बिना पर्याप्त सुरक्षा इंतजामों के की जा रही थी, जिसकी वजह से यह बड़ा हादसा हुआ। प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि पूरे मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल गांव में दहशत का माहौल है, लेकिन ग्रामीणों की तत्परता और बहादुरी से एक बड़ा नुकसान टल गया। यह हादसा एक बार फिर निर्माण कार्यों में लापरवाही के खतरों की ओर इशारा करता है।






