मुंबई: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार कहे जाने वाले खेसारी लाल यादव पर गंभीर आरोप लगा है, खेसारी पर यह आप काजल राघवानी ने लगाया है और यह बताया है कि बीवी को छोड़कर शादी करने का झांसा देकर वह 5 साल तक काजल राघवानी का इस्तेमाल करते रहे। इतना ही नहीं काजल राघवानी में यह भी बताया कि खेसारी लाल वीडियो कॉल पर लड़कियों से बात करते हैं और जब लड़कियां बिना कपड़े की होती हैं, तो वह उनके स्क्रीनशॉट ले लेते हैं। इसी तरह की तस्वीरों से खेसारी लाल का मोबाइल भरा पड़ा है।
काजल राघवानी ने जो आरोप खेसारी लाल यादव पर लगाया है, उससे भोजपुरी सिनेमा में हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल यह कोई पहला मामला नहीं है इस तरह की घटनाएं और आरोप पहले भी सामने आ चुके हैं। लेकिन काजल राघवानी ने खेसारी लाल को लेकर जो खुलासा किया है वह चौंकाने वाला है। काजल राघवानी ने एक टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में बताया कि काजल पहले से जानती थी खेसारी लाल शादीशुदा है लेकिन फिर भी उन्होंने उनके साथ रिश्ता बनाया, क्योंकि खेसारी लाल ने उन्हें भरोसा दिया था कि वह जल्द ही अपनी बीवी को तलाक देंगे, क्योंकि उनकी बीवी और बच्चे सिर्फ पैसे की लालच में उनके साथ हैं।
ये भी पढ़ें- धोखाधड़ी के आरोप पर रेमो डिसूजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बोले- मेरा और पत्नी का कोई…
काजल ने कहा, जब जब उन्होंने खेसारी पर शादी का प्रेशर बनाया तब तक खेसारी लाल यादव नया-नया बहाना कर के बात को आगे बढ़ते रहे। धीरे-धीरे 5 साल बीत गया और खेसारी लाल की हकीकत काजल राघवानी के सामने आने लगी। तब काजल राघवानी ने यह बताया कि उन्हें यह भी पता चला कि वह दूसरी लड़कियों से भी वीडियो कॉल पर बात करते हैं और जब लड़कियां बिना कपड़ों के होती हैं तो वह उनके स्क्रीनशॉट ले लेते हैं, ऐसी तस्वीरों से उनका मोबाइल भरा पड़ा है और काजल राघवानी को यह भी पता चला कि खेसारी लाल का रिश्ता कई लड़कियों के साथ है तो उन्होंने अपने रिश्ते को वहीं खत्म कर दिया।
काजल राघवानी का इंटरव्यू इस समय सोशल मीडिया पर और भोजपुरी सिनेमा जगत में हड़कंप मचाए हुए है। इस इस मामले में काजल राघवानी ने अपनी बात तो कह दी है लेकिन खेसारी लाल यादव की तरफ से इस पर कोई बयान अभी तक सामने नहीं आया है। अब ऐसे में देखना यह होगा कि अपनी सफाई में खेसारी लाल यादव क्या कहते हैं।