
सांकेतिक तस्वीर (Image- Social Media)
Namo Bharat Obscene Video Case: मेरठ-गाजियाबाद नमो भारत रैपिड रेल में हुई एक गंदी हरकत का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है। पहले वीडियो के वायरल होने के बाद अब उसी घटना से जुड़ा एक और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसे यूजर्स ‘रैपिड रेल पार्ट-2’ के नाम से शेयर कर रहे हैं। इसके चलते यह मामला फिर से चर्चा में आ गया है।
दूसरे वीडियो के वायरल होने के बाद, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने एक औपचारिक अपील जारी की। एनसीआरटीसी ने कहा कि इस पूरे मामले में पहले ही विभागीय और कानूनी कार्रवाई की जा चुकी है और बार-बार वीडियो को वायरल करना उचित नहीं है। साथ ही, निगम ने यात्री समुदाय से अपील की है कि वे सार्वजनिक परिवहन में अनुशासन और मर्यादा बनाए रखें।
यह घटना 24 नवंबर को हुई थी, जब नमो भारत ट्रेन दुहाई से मुरादनगर जा रही थी। इस दौरान ट्रेन के प्रीमियम कोच में गंदी हरकत की गई थी। डीबीआरआरटीएस के सुरक्षा प्रमुख दुष्यंत कुमार ने 22 दिसंबर को गाजियाबाद के मुरादनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। जांच में पता चला कि वीडियो ट्रेन ऑपरेटर द्वारा मोबाइल फोन से रिकॉर्ड किया गया था, जो नियमों का उल्लंघन था। इसके बाद एनसीआरटीसी ने ऑपरेटर को 3 दिसंबर को सेवा से बर्खास्त कर दिया था।
वायरल वीडियो के बाद एक छात्रा ने इस घटना से मानसिक रूप से प्रभावित होकर आत्मघाती कदम उठाने की कोशिश की थी। लेकिन उसके परिजन समय रहते उसे इलाज दिलाने में सफल रहे। अब उसे मानसिक और सुरक्षा की स्थिति को देखते हुए दूसरे शहर में रिश्तेदार के घर भेजा गया है। यह छात्रा मेरठ रोड स्थित एक इंस्टीट्यूट में बीसीए की पढ़ाई कर रही थी और वह बालिग है।
यह भी पढ़ें- एलिवेटर के खतरनाक गैप के पास पहुंचा बच्चा, सिक्योरिटी गार्ड की फुर्ती ने बचाई जान
एनसीआरटीसी ने इस मामले के बाद यात्रियों से अपील की है कि अगर ट्रेन या स्टेशन पर किसी भी प्रकार की गंदी या अश्लील हरकत दिखाई दे, तो तुरंत स्टाफ या सुरक्षा कर्मियों को सूचित किया जाए ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके और ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।






