पूर्व मंत्री हरीश चंद्र भाटी के बेटे आशीष भाटी का डेंगू से निधन, फोटो- IANS
Noida News: आशीष भाटी पिछले कई दिनों से डेंगू से जूझ रहे थे। उन्हें दिल्ली के सरिता विहार स्थित अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों की पूरी टीम उनके इलाज में जुटी थी। हालांकि, लगातार इलाज के बावजूद उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ और मंगलवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके अंतिम संस्कार में कई नेता भी शामिल हुए।
आशीष भाटी नोएडा प्राधिकरण के संस्थागत विभाग में अधिकारी थे। उनके सहकर्मियों ने बताया कि उन्होंने कई अहम विकास परियोजनाओं में योगदान दिया था और हमेशा काम को प्राथमिकता दी। उनके सौम्य स्वभाव और मिलनसार व्यक्तित्व के कारण वे संगठन में सभी के प्रिय थे। बताया जा रहा है कि आशीष भाटी पिछले कई दिनों से डेंगू से पीड़ित थे और दिल्ली के सरिता विहार स्थित अपोलो अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। हालांकि, उनके स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ और मंगलवार सुबह उनकी मृत्यु हो गई।
आज यानी मंगलवार को आशीष भाटी का अंतिम संस्कार ग्रेटर नोएडा के कासना स्थित पारिवारिक फार्महाउस पर किया गया। अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा, नोएडा विधायक पंकज सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता मदन चौहान और नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम के साथ साथ सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए।
सांसद महेश शर्मा ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि “आशीष भाटी एक योग्य और कर्मठ अधिकारी थे। उनकी असमय मृत्यु से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है।” मौके पर मौजूद नोएडा विधायक पंकज सिंह ने परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि “इस कठिन समय में हम सब भाटी परिवार के साथ हैं।”
यह भी पढ़ें: बिहार SIR पर ‘सुप्रीम’ सुनवाई, SC ने 9 अक्टूबर तक EC से मांगी पूरी डिटेल, इन सवालों पर मांगा ब्यौरा
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में डेंगू के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बीते चार दिनों में डेंगू के 53 नए मामले सामने आए हैं। अब तक जिले में कुल 419 संक्रमित मरीज दर्ज किए जा चुके हैं। विशेषज्ञों ने मौसम में बदलाव को संक्रमण फैलने की प्रमुख वजह बताया है और लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।