
प्रतीकात्मक फोटो, सोर्स- सोशल मीडिया
Domestic Violence Noida: उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक वैवाहिक रिश्ते में दरार तब आ गई जब पत्नी को पता चला कि उसका पति पूरी तरह गंजा है और उसने बालों के पैच का सहारा लेकर उसे धोखा दिया है। मामला केवल शारीरिक बनावट तक सीमित नहीं है; पत्नी ने आय और हिंसा से जुड़े संगीन आरोप लगाए हैं।
दिल्ली से सटे नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने रिश्तों में विश्वास और ईमानदारी पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। गौर सिटी एवेन्यू-1 की रहने वाली लाविका गुप्ता की शादी 16 जनवरी 2024 को संयम जैन के साथ बड़े अरमानों से हुई थी। हालांकि, शादी के कुछ ही समय बाद यह रिश्ता कानूनी लड़ाई और पुलिस केस में बदल गया। महिला का आरोप है कि शादी से पहले उसे और उसके परिवार को लड़के के बारे में पूरी तरह गुमराह किया गया था।
शिकायतकर्ता के अनुसार, शादी तय होते समय ससुराल पक्ष ने दावा किया था कि उनके बेटे के बाल काफी घने और सुंदर हैं। लेकिन शादी के बाद जब सच्चाई सामने आई, तो महिला दंग रह गई। पता चला कि उसका पति संयम जैन पूरी तरह गंजा है और समाज के सामने अपनी असलियत छुपाने के लिए बालों के ‘पैच’ का इस्तेमाल करता है। लाविका ने अपनी शिकायत में यह भी बताया है कि केवल शारीरिक बनावट ही नहीं, बल्कि पति की शैक्षणिक योग्यता और उसकी असल मासिक आय के बारे में भी सफेद झूठ बोला गया था। इस खुलासे से महिला को गहरा मानसिक आघात पहुँचा है।
मामला केवल झूठ तक ही सीमित नहीं रहा। महिला ने अपने पति और ससुराल वालों पर शारीरिक उत्पीड़न और ब्लैकमेलिंग के गंभीर आरोप लगाए हैं। लाविका का दावा है कि उसके पति ने उसकी निजी तस्वीरें सार्वजनिक करने की धमकी देकर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। इतना ही नहीं, विदेश यात्रा (थाईलैंड) के दौरान उसके साथ मारपीट भी की गई। सबसे चौंकाने वाला आरोप यह है कि पति ने उसे थाईलैंड से भारत में ‘गांजा’ लाने के लिए मजबूर किया और उस पर मादक पदार्थों की तस्करी का दबाव बनाया।
यह भी पढ़ें: महिला IAS के घर में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, रात के अंधेरे में ऐसे हुआ खुलासा
बिसरख थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह के अनुसार, महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने पति संयम जैन समेत ससुराल के पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, उत्पीड़न और मारपीट की संबंधित धाराओं में प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर ली है। पुलिस अब इन सभी पहलुओं की गहराई से जांच कर रही है, जिसमें शारीरिक बनावट छुपाने से लेकर मादक पदार्थों की तस्करी के दबाव तक के आरोप शामिल हैं।






