
भारतीय अंडर-19 टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
India U19 vs Bangladesh U19, 7th Match: अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में भारतीय टीम ने लगातार दूसरी जीत हासिल कर ली है। वर्ल्ड कप के 7वें मुकाबले में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को बारिश बाधित मुकाबले में 18 रनों से हराकर जीत हासिल कर ली है। इससे पहले भारतीय टीम ने यूएसए को हराकर जीत हासिल की थी। विहान मल्होत्रा को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो में खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। 12 के स्कोर पर भारत ने 2 विकेट गंवा दिए। आयुष म्हात्रे 6 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं अगली ही गेंद पर वेदांत त्रिवेदी बिना खाता खेले ही पवेलियन लौट गए। उसके बाद विहान मल्होत्रा भी 7 रन बनाकर आउट हो गए। तीन विकेट जल्दी गंवाने के बाद वैभव सूर्यवंशी को अभिज्ञान कुंडू का साथ मिला।
दोनों ने चौथे विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी की और स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। वैभव सूर्यवंशी ने 67 गेंदों पर 72 रन बनाकर 115 के स्कोर पर आउट हो गए। वहीं एक छोर पर अभिज्ञान कुंडू टिके रहे और अपना अर्धशतक पूरा किया। हरवंश 2 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद कनिष्क ने तेजी से 28 रन बनाए। 80 के निजी स्कोर पर अभिज्ञान कुंडू आउट हो गए। भारतीय टीम ने सभी विकेट खोकर 238 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए अल फहद ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए। वहीं इकबाल हुसैन इमोन ने 2 और हकीम तमीम ने 2 विकेट चटकाए।
यह भी पढ़ें: चिन्नास्वामी स्टेडियम में फिर गूंजेगा क्रिकेट, IPL और इंटरनेशनल मैचों को राज्य सरकार की मंजूरी
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। जावेद अबरार 5 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद दूसरे विकेट के लिए हकीम तमीम और रिफत बेग ने 56 रनों की साझेदारी की। रिफत 37 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद 92 के स्कोर पर पानी के कारण एक बार फिर खेल रुक गया।
खेल शुरू हुआ तो बांग्लादेश को 29 ओवर में 165 रनों का लक्ष्य मिला। कलाम सिद्दीकी 15 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद शेख पवेज 7 रन बनाकर चलते बने। यहां से विकेट की झड़ी लग गई। हकीम तमीम भी 51 रन बनाकर आउट हो गए। यहां से बांग्लादेश के लिए और मुश्किले बढ़ गई। 124 पर चौथा विकेट गिरा था। उसके बाद बांग्लादेश की टीम महज 146 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारत ने 6 विकेट 22 रनों में निकालकर 18 रनों से जीत हासिल कर ली। भारतीय टीम के लिए गेंदबाजी करते हुए विहान मल्होत्रा ने 4 विकेट चटकाए। खिलन पटेल ने 2, कनिष्क चौहान ने 1, हेनिल पटेल ने 1 और दीपेश ने 1 विकेट चटकाए।






