
नोएडा में बीच सड़क पर आपस में भिड़ गए दो गुट, फोटो- सोशल मीडिया
Noida Street Fight Video: दिल्ली-एनसीआर के नोएडा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां थाना सेक्टर-49 के सेक्टर-76 के पास दो पक्षों में जबरदस्त मारपीट हुई। इस हिंसक झड़प में पुरुष और महिलाएं दोनों ही शामिल थे और बीच सड़क लाठी-डंडे व ईंट-पत्थर चले।
नोएडा में सड़क के बीचों-बीच हुई इस हिंसक झड़प में ढेरों लोग आमने-सामने आ गए और देखते ही देखते मामला लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चलने तक पहुंच गया। आस-पास लोगों ने बताया कि विवाद अचानक इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर बेरहमी से हमला करना शुरू कर दिया।
नोएडा के सेक्टर-76 इलाके में हुई इस हिंसक घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। वायरल हो रहे एक वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सड़क के बीचों-बीच दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे पर लाठियों से वार कर रहे हैं और ईंट-पत्थर फेंके जा रहे हैं। यह विवाद अचानक इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से बेरहमी से हमला किया गया। इस दौरान महिलाएं भी पीछे नहीं रहीं, जबकि कुछ युवकों को महिलाओं को भी पीटते हुए कैमरे में कैद किया गया। इस हिंसा के कारण सड़क पर चल रहा ट्रैफिक पूरी तरह से ठप हो गया, जिससे वाहन चालकों को काफी देर तक परेशानी का सामना करना पड़ा।
UP: नोएडा की सड़क पर खूब चले लाठी – डंडे, बीच सड़क पर 10-12 लोग की सरेआम मारपीट का वीडियो वायरल । नोएडा सेक्टर 76 का बताया जा रहा वीडियो । वीडियो में महिला भी शामिल ,वीडियो में बेरहमी से महिला को पीटते दिखाई दे रहे लोग । #noida #graternoida #noidapolice #uppolice #viralvideo pic.twitter.com/eVHEe8hACc — Ankit Kaushik {पत्रकार} (@ankitka96062636) December 17, 2025
स्थानीय लोगों का कहना है कि दिनदहाड़े बीच सड़क पर हुई इस तरह की घटना क्षेत्र की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है। इस मारपीट से आम लोगों में डर का माहौल बन गया है। घटना की सूचना मिलते ही थाना सेक्टर-49 पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और तुरंत जांच शुरू कर दी है। नोएडा पुलिस का कहना है कि वे वायरल वीडियो के आधार पर उपद्रवियों की पहचान कर रहे हैं। थाना सेक्टर-49 पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि विवाद किस बात को लेकर शुरू हुआ था और क्या दोनों पक्षों के बीच पहले से कोई पुरानी रंजिश थी।
यह भी पढ़ें: अमेरिका से भारत को मिले AH-64E अपाचे हेलिकॉप्टर, अमेरिकी सेना ने इसी से कई देशों में किए हैं ऑपरेशन
पुलिस अधिकारियों ने यह स्पष्ट किया है कि कानून हाथ में लेने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस फिलहाल घायलों की भी जानकारी जुटा रही है।






