प्रतीकात्मक तस्वीर- हत्या
प्रयागराजः महाकुंभ में स्नान के लिए आई एक महिला की उसके साथ आए अज्ञात व्यक्ति ने बुधवार की सुबह कथित तौर पर धारदार हथियार से हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। झूंसी थाना प्रभारी उपेंद्र सिंह ने बताया कि यह महिला एक पुरुष के साथ महाकुंभ आई थी और वह कुछ देर आराम करने के लिए आजाद नगर के एक मकान में रुकी थी।
उन्होंने बताया कि मकान में पहले से किराएदार रह रहे हैं और जब वे बुधवार सुबह स्नानगृह में गए तो उन्होंने वहां महिला को मृत पाया। थाना प्रभारी का कहा कि महिला की किसी धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई है।
उपेंद्र सिंह ने बताया कि महिला की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस शिनाख्त की कोशिश कर रही है। पुलिस के मुताबिक मृतक की उम्र करीब 35 वर्ष है। वह किसी व्यक्ति के साथ संगम में स्नान करे आई थी। उसका साथी फरार हो गया है।
अधिकारी ने बताया कि महिला और उसके साथ आए व्यक्ति ने मकान में रुकने का अनुरोध करते हुए बताया था कि वे दिल्ली से आए हैं। सिंह ने बताया कि मकान मालिक कहीं दूर रहता है और मकान की देखरेख पड़ोस में दुकान चलाने वाला एक व्यक्ति करता है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और फरार व्यक्ति की सीसीटीवी के जरिए पहचान की जा रही है।
देश की अन्य ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बता दें कि महाकुंभ में भारी भीड़ है। देश के अलग-अलग हिस्सों से लोग संगम में स्नान करने आ रहे हैं। 13 जनवरी से शुरू हुआ महाकुंभ 26 फरवरी यानी महाशिवरात्रि तक चलेगा। अभी तक जारी सरकारी आंकडे के मुताबिक करीब 55 करोड़ लोग तीर्थ राज प्रयाग आ चुके हैं। जबकि अभी महाकुंभ खत्म होने में एक स्प्ताह से ज्यादा का वक्त बाकी है। जबकी सरकार द्वारा 40 करोड़ श्रद्धालुओं का लक्ष्य रखा गया था।