जंगल में मिला बच्चे का शव (सौजन्य-नवभारत)
Amravati Crime News: अमरावती जिले के लोणी थाना क्षेत्र में एक मूकबधिर बच्चा 8 दिनों से गायब था। जिससे जिले में हड़कंप मचा हुआ था। लोणी थाना क्षेत्र के बेलोरा निवासी 16 वर्षीय मूकबधिर बालक का शव 8 दिनों बाद झुड़पी जंगल में सड़ी-गली और जंगली प्राणियों द्वारा शरीर के कुछ हिस्सों को खाने की अवस्था में मिला। इस घटना से लोणी गांव में हड़कंप मच गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार नांदगांव खंडेश्वर तहसील के बेलोरा गांव निवासी सुजल बंडू खंडारे (16) यह 23 सितंबर की सुबह 10 बजे अपने घर से बिना किसी को बताए निकल गया था। वह मूकबधिर था और न बोल सकता था, न सुन सकता था। उसके लापता होने की शिकायत लोणी थाने में दी गई थी। बुधवार की सुबह कुछ ग्रामीण जंगल की ओर जा रहे थे, तब उन्हें झुड़पी जंगल में शव दिखाई दिया।
तत्काल इसकी जानकारी लोणी पुलिस को दी गई। यह शव सड़ी-गली अवस्था में था। जानवरों द्वारा शरीर के कुछ हिस्सों को नुकसान पहुंचाया गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल में भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें – महाराष्ट्र के लिए केंद्र ने जारी किए 6,418 करोड़, अजित पवार ने PM मोदी और सीतारमण का जताया आभार
लोणी पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है और आसपास के इलाके में सघन जांच जारी है। फॉरेंसिक टीम ने कुछ सबूत इकट्ठा किए हैं। आखिर सुजल खंडारे की मौत कैसी हुई, इस बात की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगी।