पंजाब के गुरदासपुर में सास पर बहू का जुल्म (फोटो- सोशल मीडिया)
Gurdaspur Bahu Beats Mother-in-law: पंजाब के गुरदासपुर से इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है, जहां एक कलयुगी बहू ने अपनी बुजुर्ग सास को बेरहमी से पीटा। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें महिला अपनी सास के बाल खींचती, थप्पड़ मारती और गालियां देती नजर आ रही है। वीडियो में मासूम पोते की आवाज भी सुनाई दे रही है जो अपनी मां से दादी को न मारने की गुहार लगा रहा है। इस दर्दनाक घटना ने लोगों के दिलों को झकझोर कर रख दिया है और महिला आयोग ने मामले का संज्ञान लिया है।
वायरल हुई वीडियो क्लिप में कोठे गांव की रहने वाली हरजीत कौर अपनी बुजुर्ग सास गुरभजन कौर पर कहर बनकर टूट पड़ती है। वह पहले अपनी सास के बाल खींचती है, फिर स्टील के गिलास से उन पर हमलावर हो जाती है और लगातार थप्पड़ मारती है। जब बुजुर्ग महिला बचने की कोशिश करती है तो बहू उन्हें धक्का दे देती है। वीडियो में हरजीत अपनी सास को उनकी चप्पल से मारने की कोशिश भी करती दिखाई दे रही है, जिसके बाद पीड़िता बुरी तरह सहमी हुई रोने लगती है।
देखिए वीडियो अपनी सास कों कैसे पीट रही है बहु pic.twitter.com/IUFQvCIDC8 — ममता राजगढ़ (@rajgarh_mamta1) October 2, 2025
इस पूरी घटना को रिकॉर्ड कर रहा हरजीत का बेटा अपनी मां से कहता है, ‘बस करो मम्मा… दादी को छोड़ दो, मत मारो’ लेकिन उसकी बातों का मां पर कोई असर नहीं होता। वीडियो के आधार पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष राज गिल ने मामले का स्वतः संज्ञान लिया है। उन्होंने गुरदासपुर के एसएसपी को पत्र लिखकर आरोपी बहू के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। राज गिल ने स्पष्ट कहा कि एक असहाय बुजुर्ग महिला के साथ ऐसा व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आयोग इस मामले में कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करेगा।
यह भी पढ़ें: ‘BJP को प्यार से भी नफरत, सिर्फ ‘I love modi’ कह सकते हो’, बरेली बवाल पर भड़के ओवैसी
पीड़ित सास गुरभजन कौर ने पत्रकारों से बात करते हुए अपना दर्द बयां किया। उन्होंने बताया कि उनकी बहू हरजीत कौर अक्सर शराब पीकर उन्हें परेशान करती है और गालियां देती है। जब उनसे पूछा गया कि उस दिन पिटाई की वजह क्या थी, तो उन्होंने कहा कि तबीयत ठीक न होने के कारण वह खाना नहीं बना पाई थीं, जिससे बहू नाराज हो गई। गुरभजन कौर ने यह भी आरोप लगाया कि हरजीत ने उनका मोबाइल फोन छीन लिया था और वह लगातार उन पर संपत्ति अपने नाम करने का दबाव बना रही है।