
शिमला-मनाली की बर्फीली वादियों का खूबसूरत नजारा (सौ. एआई)
Shimla Manali Tour Package: अगर आप जनवरी की कड़ाके की ठंड में बर्फबारी का मजा लेना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी एक खास मौका लेकर आया है। जिसमें आपको एक नहीं बल्कि तीन शहर घूमने का मौका मिलेगा। आईआरसीटीसी ब्यूटी ऑफ हिमाचल नाम से खास टूर पैकेज लेकर आया है जो बहुत आरामदायक और किफायती है। यह पैकेज उन लोगों के लिए बेहतरीन है जो कम बजट में वीआईपी सुविधाओं के साथ हिमाचल की सैर करना चाहते हैं।
यह खास टूर पैकेज 6 रात और 7 दिनों का है। यात्रा की शुरुआत 14 जनवरी 2026 को भोपाल से होगी। इस पैकेज में आपको उत्तर भारत के तीन सबसे शानदार शहर शिमला, मनाली और चंडीगढ़ घूमने का मौका मिलेगा। सर्दियों में इन जगहों की खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैँ। यात्रियों को भोपाल से दिल्ली तक का सफर वंदे भारत एक्सप्रेस के जरिए कराया जाएगा।
आईआरसीटीसी के इस खास टूर पैकेज में यात्रियों को रहने से लेकर ठहरने तक की कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है। यह सफर भोपाल से दिल्ली वंदे भारत से तय किया जाएगा और उसके बाद बस या कैब की जाएगी। जहां पर आपको बेहतरीन होटलों में ठहरने की व्यवस्था मिलेगी। इस पैकेज में सुबह का नाश्ता और रात का डिनर भी शामिल है। सर्दियों में ट्रैवल करने के लिए ये टूर पैकेज बहुत ही बेहतरीन ऑप्शन साबित होगा।
यह भी पढ़ें:- भारत के 5 सबसे रहस्यमयी मंदिर: कभी हवा में झूलता है खंभा तो कहीं विज्ञान भी टेक देता है घुटने!
अगर आप इस टूर पैकेज का लाभ लेना चाहते हैं तो प्रति व्यक्ति किराया 75900 रुपए है। वहीं डबल शेयरिंग के लिए किराया प्रति व्यक्ति 41600 प्रति व्यक्ति है। इसके अलावा ट्रिपल शेयरिंग पर किराया प्रति व्यक्ति 33300 रुपए तय किया गया है। अगर आप बच्चों के साथ ट्रैवल करना चाहते हैं तो उसके लिए अलग से टिकट लेना पड़ेगा।
इस यात्रा का हिस्सा बनना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय कार्यालयों से भी संपर्क करके टिकट कर सकते हैं। विंटर सीजन में सीटें तेजी से भर जाती हैं तो समय रहते टिकट जरूर बुक कर लें।






