
उत्तर भारत के धार्मिक स्थल (सौ. फ्रीपिक)
IRCTC Tour Package: धार्मिक यात्रा का मन बना रहे हैं तो यात्रियों के लिए आईआरसीटीसी एक सुनहरा मौका लेकर आया है। फरवरी 2026 में शुरू होने वाले इस खास टूर पैकेज के जरिए आप एक साथ उत्तर प्रदेश के तीन शहरों के दर्शन कर सकते हैं।
अगर आप परिवार के साथ नए साल में किसी तीर्थ यात्रा पर जाने की योजना बना रहे हैं तो भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी आपके लिए खास काशी प्रयागराज अयोध्या नाम से लॉन्च किया है। यह टूर पैकेज उन लोगों के लिए खास है जो पवित्र स्थलों पर घूमने जाना चाहते हैं।
यह टूर पैकेज कुल 8 दिन और 7 रातों का रहने वाला है। यात्रा की शुरुआत 4 फरवरी 2026 को केएसआर बेंगलुरु रेलवे स्टेशन से होगी। ट्रेन नंबर 22687 सुबह 10:05 बजे प्रस्थान करेगी। वाराणसी पहुंचने के बाद श्रद्धालुओं को होटल में चेक-इन कराया जाएगा जहां से आध्यात्मिक सफर की शुरुआत होगी।
यहां यात्रियों को विश्व प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर, माता विशालाक्षी और अन्नपूर्णेश्वरी मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे। शाम के समय गंगा आरती का अलौकिक अनुभव भी इस पैकेज का हिस्सा है।
यह भी पढ़ें:- 50 हजार में विदेश यात्रा: सपना नहीं हकीकत! भारतीयों के लिए ये हैं सबसे सस्ते डेस्टिनेशन
प्रयागराज और अयोध्या: वाराणसी के बाद यात्रा प्रयागराज के संगम और फिर भगवान राम की नगरी अयोध्या की ओर बढ़ेगी।
IRCTC ने यात्रियों के ठहरने के लिए शानदार होटलों की व्यवस्था की है। इस पैकेज की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें ब्रेकफास्ट (नाश्ता) का खर्च शामिल है जिससे आपकी जेब पर अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ेगा।
इस टूर पैकेज में अगर आप सिंगल ट्रैवल करते हैं तो किराया प्रति व्यक्ति 33290 रुपए है। वहीं डबल शेयरिंग करने पर प्रति व्यक्ति किराया 25420 रुपए है। अगर आप तीन लोग साथ में ट्रैवल करते हैं तो प्रति व्यक्ति किराया 23400 रुपए है। इसके अलावा बच्चों के साथ ट्रैवल करने पर 5 से 11 साल तक 22280 रुपए किराया देना होगा।
इस टूर पैकेज का लाभ उठाने के लिए इच्छुक उम्मीदवार आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। अगर आप पहले बुकिंग करते हैं तो आप को सीट मिलेगी। गंगा की लहरों, संगम की शांति और रामलला के भव्य दरबार में हाजिरी लगाने के लिए फरवरी में होने वाली इस यात्रा का हिस्सा जरूर बनें।






