
X पर आया नया फीचर्स। (सौ. Design)
About This Account On X: X ने यूज़र्स की सुरक्षा और पारदर्शिता बढ़ाने के लिए एक नया फीचर “About This Account” लॉन्च कर दिया गया है। Elon Musk के नेतृत्व में पेश किए गए इस फीचर का उद्देश्य यूज़र्स को उस अकाउंट के बारे में अधिक सटीक और जरूरी जानकारी उपलब्ध कराना है जिसके साथ वे इंटरैक्ट कर रहे हैं। यह फीचर अकाउंट की लोकेशन से लेकर यूज़रनेम बदलाव और अकाउंट क्रिएशन तक की मूलभूत जानकारी को सामने लाएगा।
नए अपडेट के तहत अब यूज़र्स यह जान पाएंगे कि कोई अकाउंट किस देश या रीजन से जुड़ा हुआ है। इसके अलावा यह फीचर बताएगा कि अकाउंट कब बनाया गया था, उसका ओरिजिन क्या है, यूज़रनेम कितनी बार बदला गया और उस अकाउंट ने पहली बार ऐप को कहां से डाउनलोड किया था। कंपनी का मानना है कि यह फीचर यूज़र्स को किसी भी अकाउंट के प्रति सतर्क रहने में मदद करेगा और प्लेटफॉर्म पर फेक या संदिग्ध अकाउंट की पहचान आसान करेगा।
X के प्रोडक्ट हेड Nikita Bier ने इस फीचर को ग्लोबली रोलआउट करने की पुष्टि करते हुए कहा कि यह अपडेट कुछ ही घंटों में दुनिया भर में सभी यूज़र्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा। उन्होंने इसे प्लेटफॉर्म की सुरक्षा और इंटीग्रिटी को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने पोस्ट कर कहा:
In a couple hours, we’ll be rolling out About This Account globally, allowing you to see the country or region where an account is based. This will be accessible by tapping the signup date on profiles. This is an important first step to securing the integrity of the global town… pic.twitter.com/5d7cX21qGj — Nikita Bier (@nikitabier) November 22, 2025
निकीता बियर के अनुसार, यूज़र्स किसी भी प्रोफाइल के साइन-अप डेट पर टैप करके उस अकाउंट से जुड़ी सभी जानकारी देख सकेंगे। इसका मकसद है कि यूज़र्स किसी भी प्रोफाइल की विश्वसनीयता को समझ सकें और संभावित धोखाधड़ी से बच सकें।
ये भी पढ़े: Laptop में वायरस का खतरा बढ़ा? इन संकेतों से तुरंत पहचानें, जानें कैसे बचाएं अपना जरूरी डेटा
X का कहना है कि इस फीचर का उद्देश्य प्लेटफॉर्म पर बॉट एक्टिविटी, फेक एंगेजमेंट और नकली अकाउंट्स के बढ़ते खतरे को रोकना है। अब जब अकाउंट का रीजन, जॉइन डेट और ओरिजिन यूज़र्स के सामने होगा, तो वे आसानी से तय कर सकेंगे कि कोई अकाउंट असली है या फिर फेक।
निकीता बियर ने यह भी स्पष्ट किया कि जिन देशों में ऑनलाइन स्पीच से जुड़े जोखिम मौजूद हैं, वहां यूज़र्स अपने रीजन की जानकारी को लिमिट कर सकेंगे। इसके लिए X ने कुछ नए प्राइवेसी कंट्रोल्स जोड़े हैं, जिससे यूज़र्स अपनी सुरक्षा जरूरतों के अनुसार सेटिंग्स बदल पाएंगे।






