WhatsApp में मिल रहा खास फीचर। (सौ. Freepik)
नवभारत टेक डेस्क: यूजर्स की प्राइवेसी को और बेहतर बनाने की दिशा में व्हाट्सऐप एक नया फीचर लेकर आ रहा है, जिसकी फिलहाल एंड्रॉयड बीटा वर्जन पर टेस्टिंग की जा रही है। यह नया अपडेट खासतौर पर मीडिया फाइल्स की ऑटो-सेविंग से जुड़ा हुआ है, जो आने वाले दिनों में यूजर्स को अपने चैट्स पर अधिक कंट्रोल देगा।
इस फीचर के ज़रिए अब व्हाट्सऐप यूजर यह तय कर पाएगा कि वह जो फोटो या वीडियो भेज रहा है, वह रिसीवर के डिवाइस में अपने आप सेव होगी या नहीं। अभी तक भेजी गई फाइल्स रिसीवर की गैलरी में ऑटोमैटिक सेव हो जाती थीं, जिससे कई बार प्राइवेसी को खतरा हो सकता था। लेकिन अब सेंडर के पास यह कंट्रोल होगा कि मीडिया फाइल सेव हो या नहीं।
यह फीचर लगभग Disappearing Messages जैसा ही काम करेगा। इसका इस्तेमाल करते हुए जब आप कोई फोटो या वीडियो भेजेंगे, तो आप तय कर सकेंगे कि रिसीवर उसे सेव कर सकता है या नहीं। साथ ही इस मीडिया को फॉरवर्ड करना या एक्सपोर्ट करना भी संभव नहीं होगा। यानी आपकी भेजी गई फाइल पूरी तरह सुरक्षित रहेगी।
अगर आप इस फीचर को ऑन करते हैं, तो यह ‘एडवांस चैट प्राइवेसी’ के तहत माना जाएगा। इसका मतलब है कि उस चैट में Meta AI का उपयोग नहीं किया जा सकेगा। यह फीचर फिलहाल टेस्टिंग फेज में है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसे जल्द ही सभी यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया जाएगा।
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
इस अपडेट से यूजर्स को गलती से भेजी गई मीडिया को लेकर चिंता करने की ज़रूरत नहीं होगी। क्योंकि सामने वाला यूजर उसे सेव नहीं कर पाएगा। इससे न केवल प्राइवेसी मजबूत होगी, बल्कि चैटिंग का एक्सपीरियंस भी और बेहतर हो जाएगा।